JEE Advanced Result 2022: 26 हजार तक रैंक वालों को मिल सकता है एशिया के सबसे बड़े माइनिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला
जेईई एडवांस 2022 की रिजल्ट की घोषणा के साथ ही एडमिशन के लिए भागदौड़ भी शुरू हो गई है। एशिया के सबसे बड़े खनन संस्थान आइआइटी आइएसएम धनबाद में भी आज से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आइआइटी आइएसएम धनबाद में कुल 1125 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद: जेईई एडवांस 2022 की रिजल्ट की घोषणा के साथ ही एडमिशन के लिए भागदौड़ भी शुरू हो गई है। एशिया के सबसे बड़े खनन संस्थान आइआइटी आइएसएम धनबाद में भी आज से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आइआइटी आइएसएम धनबाद में कुल 1125 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।
आइआइटी आइएसएम में जेईई एडवांस में 26 हजार रैंक तक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बीटेक कोर ब्रांच समेत अन्य कोर्स में दाखिले का अवसर मिल सकता है। सोमवार से देश के 23 आइआइटी में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग व सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। छात्र-छात्राओं ने अपने पंसदीदा आइआइटी में एडमिशन पर मंथन शुरू कर दिया है।
आइआइटी धनबाद में वर्ष 2021 में जेईई एडवांस में ओपनिंग रैंक (फर्स्ट रैंकर यानी बेस्ट रैंकर) 907 तथा सबसे अंतिम 26,162 रैंक (क्लोजिंग रैंक यानी दाखिला पाने वाला अंतिम रैंकर) वाले छात्रों को बीटेक में दाखिला मिला था। परिणाम आने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी 26 हजार रैंक तक के छात्र-छात्राओं को यहां नामांकन का मौका मिल सकता है। आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को उम्मीद है कि वर्ष 2022 में बीटेक में दाखिले के लिए ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक वर्ष 2021 से बेहतर होगी। संस्थान के अनुसार, बेस्ट रैंकर छात्रों की पहली पसंद इस बार आइआइटी धनबाद बनेगा। इससे पहले वर्ष 2020 में ओपनिंग रैंक 1296 व क्लोजिंग रैंक 21,100 थी। वर्ष 2019 में ओपनिंग रैंक 1619 थी।
15 विषयों में 1125 सीटों पर दाखिला
केमिकल इंजीनियरिंग: कुल सीटें 49, छात्राओं के लिए आरक्षित 6
सिविल इंजीनियरिंग: कुल सीटें 61, छात्राओं के लिए आरक्षित 8
कंप्यूटर साइंस: कुल सीटें 124, छात्राओं के लिए आरक्षित 15
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: कुल सीटें 114, छात्राओं के लिए आरक्षित 9
इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: कुल सीटें 116, छात्राओं के लिए आरक्षित 8
फिजिक्स इंजीनियरिंग: कुल सीटें 29, छात्राओं के लिए आरक्षित 2
पर्यावरण इंजीनियरिंग: कुल सीटें 47, छात्राओं के लिए आरक्षित 1
मेकेनिकल इंजीनियरिंग: कुल सीटें 111, छात्राओं के लिए आरक्षित 20
माइनिंग इंजीनियरिंग: कुल सीटें 103, छात्राओं के लिए आरक्षित 14
माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग: कुल सीटें 47, छात्राओं के लिए आरक्षित 9
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग: कुल सीटें 79, छात्राओं के लिए आरक्षित 11
मिनरल एंड मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग: कुल सीटें 37, छात्राओं के लिए आरक्षित 8
मैथ एंड कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग: कुल सीटें 52, छात्राओं के लिए आरक्षित 3
अप्लाइड जियोलाॅजी: कुल सीटें 19, छात्राओं के लिए आरक्षित 2
अप्लाइड जियोफिजिक्स: कुल सीटें 19, छात्राओं के लिए आरक्षित 2
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।