Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Road Safety Campaign: सड़क सुरक्षा समिति का फैसला, हाईवे पर अवैध कट व यू-टर्न होंगे बंद

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 11:33 AM (IST)

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए अवैध कट यू टर्न व ब्लैक स्पाॅट वाले स्थानों पर बनाए गए टर्न को जल्द से जल्द बंद किया जाए। यह दिर्नेश शनिवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने दिया है। वह समाहरणालय परिसर में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

    Hero Image
    डीसी ने पिछली बैठकों में पास किए गए महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जताई।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए अवैध कट, यू टर्न व ब्लैक स्पाॅट वाले स्थानों पर बनाए गए टर्न को जल्द से जल्द बंद किया जाए। यह दिर्नेश शनिवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने दिया है। वह समाहरणालय परिसर में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पिछली बैठकों में पास किए गए महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुपालन नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। एनएचएआइ अधिकारियों ने पिछली बैठक में दिए गए टास्क को पूरा नहीं कर पाने पर खेद जताया। उपायुक्त ने अधिकारियों को जल्द से जल्द अवैध कट बंद करने का निर्देश दिया। वहीं हाईवे पर पेट्रोलिंग नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों और हाईवे के किनारे पड़नेवाले थाने के प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

    विधायक राज सिन्हा ने सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने, सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण के साथ तेज रफ्तार से अप्रशिक्षित और कम उम्र के चालकों द्वारा वाहन चलाए जाने का मुद्दा उठाया। उपायुक्त ने नगर आयुक्त से इस संबंध में उनकी योजना जाननी चाही, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे सके। उपायुक्त ने उन्हें अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा। तेज रफ्तार और अप्रशिक्षित चालकों के मामले में डीटीओ को जांच अभियान चला कर कार्रवाई करने के लिए कहा।

    ट्राॅमा सेंटर के लिए पहल

    हाईवे पर ट्रामा सेंटर को लेकर सिविल सर्जन को जल्द से जल्द पहल करने का निर्देश दिया। खराब सड़कों के कारण हादसे को देखते हुए बगैर अनुमति सड़क खोदने वालों पर आरसीडी के अधिकारियों को प्राथमिकी करने का भी आदेश दिया। उन्होंने पथ निर्माण विभाग को इस संबंध में अनुमति लेने के लिए आनलाइन व्यवस्था करने को कहा।

    लगाएं ट्रैफिक लाइट

    उपायुक्त ने लोगों को जागरूक करने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर इलेक्ट्रानिक मैसेज डिस्प्ले बोर्ड फाेर रोड सेफ्टी, ऑटो पार्किंग स्थल को चिह्नित करने को कहा। वहीं निगम क्षेत्र में केबलिंग व पाइप लाइनिंग कर गड्ढा छोड़नेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही अतिक्रमण हटाने व निगम क्षेत्र की सड़कों पर पार्किंग बंदोबस्ती नहीं करने पर नाराजगी जताई और इन कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। पथ निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियों से कहा कि उनकी सड़क पर कहां-कहां अतिक्रमण है, चिह्नित कर जल्द से जल्द रिपोर्ट करें। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।