Meat Dispute: कुत्ते ने खाया मीट, मालिक और पीड़ित का विवाद पहुंचा धनबाद थाना
जगदीश यादव सोमवार को होली के दिन सुबह-सुबह झारखंड मैदान के पास स्थित छन्नू मियां की दुकान से मीट लेकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में किशोर प्रसाद अपने कुत्ते को बाहर घुमा रहे थे। आरोप है कि किशोर ने कुत्ते को छोड़ दिया। वह झपटकर मीट खा गया।
धनबाद, जेएनएन। धनबाद थाने की पुलिस के सामने एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस मामले में कुत्ते और उसके मालिक पर गंभीर आरोप है। दोनों ने मिलकर शिकायतकर्ता की होली के रंग में भंग डाल दिया। शहर के अजंता पाड़ा निवासी जगदीश यादव का मीट कुत्ता खा गया। इसपर कुत्ते के मालिक को अफसोस प्रकट करना चाहिए। उसने उल्टे जगदीश यादव की पिटाई कर दी। पीड़ित ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत कर कुत्ते और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला
सोमवार को होली थी। कई लोगों की होली बगैर मीट-मुर्गा और शराब के पूरी नहीं होती। जगदीश यादव होली के दिन सुबह-सुबह मीट खरीदने गए थे। मीट लेकर घर आ रहे थे इसी बीच किशोर प्रसाद के कुत्ते ने जगदीश यादव के हाथ से मीट झपट ली। इसके बाद मीट को खा गया। यादव देखते रह गए। यहां तक तो ठीक था। लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ वह सही नहीं कहा जा सकता है। जगदीश ने धनबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार वह सोमवार को होली के दिन सुबह-सुबह झारखंड मैदान के पास स्थित छन्नू मियां की दुकान से मीट लेकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में किशोर प्रसाद अपने कुत्ते को घुमा रहे थे। इसी बीच वे जब सामने आए तो किशोर ने अपने कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ता मीट पर झपट्टा मार दिया। इससे सारा मीट जमीन पर गिर गया। इसके बाद कुत्ते ने आराम से मीट की दावत उड़ाई।
शिकायत के बाद जगदीश यादव की पिटाई
इसकी शिकायत जगदीश ने की तो किशोर प्रसाद उल्टे बरस पड़े। किशोर की बात को अनसुनी कर जगदीश अपने घर चला गया। कुछ देर के बाद किशोर प्रसाद चार-पांच लोगों के साथ जगदीश के घर पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर किशोर ने जगदीश के साथ मारपीट की। इस दौरान जगदीश का सिर फट गया।
किशोर प्रसाद ने जगदीश यादव पर मढ़ा आरोप
किशोर प्रसाद ने पूरे मामले को झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं धनबाद से बहुत दूर दिल्ली में हूं। जगदीश यादव मेरे पड़ोस में ही रहते हैं। वे हमेशा मेरे परिवार को प्रताड़ित करते हैं। मेरे बेटे के साथ होली के दिन मामूली बात हुई। मेरे बेटे और परिवार के सदस्यों पर हमला भी किया। बचने के लिए थाने में झूठी शिकायत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।