Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर में एडमिशन की दौड़ शुरू, आरएसपी कॉलेज झरिया में आर्ट्स का कटऑफ साइंस से 10 प्रतिशत अधिक

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 12:50 PM (IST)

    सत्र 2022-24 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। धनबाद के कॉलेजों में इंटर में दाखिले के लिए अलग-अलग व्यवस्था बहाल है। कहीं 45% पर डायरेक्ट एडमि ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरएसपी कॉलेज में आर्ट्स में एडमिशन के लिए 55% मार्क्स अनिवार्य कर दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: दसवीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही कॉलेजों में इंटर में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। धनबाद जिले के अलग-अलग कॉलेजों में इंटर में दाखिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था बहाल की है। कहीं 45% पर डायरेक्ट एडमिशन की व्यवस्था है तो कहीं दाखिले के लिए साइंस ,आर्ट्स कॉमर्स के लिए अलग-अलग मार्क्स का निर्धारण किया गया है। आरएसपी कॉलेज में इंटर में एडमिशन के लिए साइंस में 45% कॉमर्स में 45% तो आर्ट्स में एडमिशन के लिए 55% मार्क्स अनिवार्य कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्र 2022- 24 के लिए ऑनलाइन आवेदन और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन से लेकर एडमिशन शुल्क तक ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे सुविधा दी गई है। हालांकि इसके बाद ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की पर्ची एक साथ सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर कॉलेज काउंटर पर जाना होगा। कॉलेज काउंटर पर वेरिफिकेशन के बाद ही एडमिशन कंफर्म होगा। कॉलेज ने इंटर के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की है। एडमिशन के लिए कॉलेज में लिंक भी जारी किया है। इसके लिए छात्रों को www.rspcollege.org पर होगा। एक सप्ताह के अंदर सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र जमा करना वरना एडमिशन अपने आप रद हो जाएगा।

    इंटर एडमिशन शुल्क

    आर्ट्स: इंटर आर्ट्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को फर्स्ट ईयर में 1186 रुपये चुकाने होंगे। सेकंड ईयर में यह रकम ₹916 होगी।

    साइंस: इंटर साइंस के फर्स्ट ईयर के छात्रों को 1651 रुपये और सेकंड ईयर के छात्रों को 1326 रुपये चुकाने होंगे।

    कॉमर्स: इंटर कॉमर्स के फर्स्ट ईयर के छात्रों को 1186 रुपए और सेकंड ईयर के छात्रों को ₹916 चुकाने होंगे।

    एडमिशन के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान

    - इंटर में नामांकन के लिए एडमिशन शुल्क के अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹290 चुकाने होंगे। माइग्रेशन के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹440 है।

    - इंटर के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में दाखिला लेने वाली छात्राओं को रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं चुकाना होगा। यानी उन्हें कुल शुल्क में ₹290 की छूट मिलेगी।

    - एससी, एसटी और बीसी वन छात्र छात्राओं को ट्यूशन फी नहीं चुकाना होगा। यानी ऐसे छात्रों के 240 से ₹300 तक बचेंगे।