धनबाद के लोगों के लिए खुशखबरी, कुमारधुबी स्टेशन पर जल्द होगा इंटरसिटी और वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव
सांसद ढुलू महतो ने कुमारधुबी स्टेशन पर इंटरसिटी और वनांचल एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेल मंत्री से बात की है। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे स्टेशन जाना पड़ता है जिससे उन्हें परेशानी होती है। ठहराव होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी स्वरोजगार बढ़ेगा और स्टेशन की आय भी बढ़ेगी। मंत्री ने इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। यात्रियों को इंटरसिटी व वनांचल का ठहराव कुमारधुबी स्टेशन पर नहीं होने से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सांसद ढुलू महतो ने गंभीरता से लिया है।
यहां के यात्री को बंगाल के बराकर या फिर चितरंजन स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। जिसके कारण उनकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता है।
उन्होंने कहा कि धनबाद पटना इंटरसिटी, दोनों वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जल्द कुमारधुबी स्टेशन पर होगा। इसको लेकर रेल मंत्री से विचार विमर्श हुई है।
महतो ने कहा कि लंबे से इसकी मांग इस क्षेत्र की जनता कर रही है। ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण कई तरह की परेशानी हो रही है। उन परेशानियों से मंत्री को अवगत कराया गया है।
उन्होंने ने भी इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है। कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर फिर से मंत्री से मिलकर ठहराव संबंधित आदेश जारी कराएंगे। ट्रेन के ठहराव होने से यात्री सुविधा में जहां लाभ मिलता है।
वहीं, इसे कई तरह के लाभ भी लोगों को मिलता है। स्वरोजगार का साधन खुल जाता है। ट्रांसपोर्ट सिस्टम, छोटे-छोटे दुकानदार को भी इसका लाभ मिलता है। स्टेशन की आय भी बढ़ जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।