Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: जहां मन करे उतर जाइए, कोई रोक नहीं... पर किराया तो भाई साहब नई दिल्ली तक ही लगेगा

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 08:58 AM (IST)

    जहां जी करे उतर जाइए पर किराया नई दिल्ली तक का चुकाइए...। जी हां राजधानी एक्सप्रेस सरीखे वीआइपी ट्रेन की व्यवस्था भी रेलवे ने वीआइपी रखी है। इस ट्रेन ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले से ही हवाई जहाज की तरह फ्लेक्सी किराया लागू है।

    धनबाद [तापस बनर्जी]: जहां जी करे, उतर जाइए, पर किराया नई दिल्ली तक का चुकाइए...। जी हां, राजधानी एक्सप्रेस सरीखे वीआइपी ट्रेन की व्यवस्था भी रेलवे ने वीआइपी रखी है। इस ट्रेन से आप पारसनाथ या गया तक जाएं, या फिर प्रयागराज या कानपुर, रेलवे टिकट नई दिल्ली का ही देगी और किराया भी वहां तक का ही लेगी। अपने गंतव्य स्टेशन पर उतरने के लिए आप अपने मर्जी के मालिक हैं, पर टिकट बुकिंग और किराए में रेलवे की मनमर्जी चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली और सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को नई दिल्ली तक का ही टिकट बुक कराना होगा। वहीं अगर आप गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को चुनेंगे तो ऐसी बाध्यता नहीं मिलेगी। भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में गोमो से प्रयागराज और कानपुर के लिए टिकट भी बुक होंगे और किराया भी उन्हीं स्टेशनों का चुकाना होगा। इसी तरह रांची से नई दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में भी यात्रियों के लिए यह सुविधा बहाल है।

    धनबाद के यात्रियों पर दोहरी मार

    राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में पहले से ही हवाई जहाज की तरह फ्लेक्सी किराया लागू है। सीटें कम होते ही किराए में उछाल आ जाता है। उस पर रेलवे की टिकट बुकिंग की बाध्यता धनबाद के यात्रियों के लिए दोहरी मार है। रेलवे का कहना है कि जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को रेलवे बोर्ड ने इसका अधिकार दिया है। जोनल रेलवे यात्रियों की सुविधा के मुताबिक निर्णय ले सकती है। रांची राजधानी और भुवनेश्वर राजधानी में जोनल स्तर पर ही सुविधा बहाल की गई है। हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे के अधीन हैं। बुकिंग से संबंधित निर्णय पूर्व रेलवे स्तर पर लिए जा सकते हैं।

    ऐसे समझें अंतर को...

    - धनबाद की तुलना में रांची से प्रयागराज तक थर्ड एसी में सफर करने वालों को 810, सेकेंड एसी में 1180 और फर्स्ट एसी में 1470 रुपये कम चुकाने पड़ते हैं।

    - धनबाद की तुलना में रांची से कानपुर तक थर्ड एसी में सफर करने वालों को 520, सेकेंड एसी में 755 और फर्स्ट एसी में 940 रुपये कम चुकाने पड़ते हैं।

    - धनबाद की तुलना में गोमो से प्रयागराज तक थर्ड एसी में सफर करने वालों को 1055, सेकेंड एसी में 1490 और फर्स्ट एसी में 1875 रुपये कम चुकाने पड़ते हैं।

    - - धनबाद की तुलना में गोमो से कानपुर तक थर्ड एसी में सफर करने वालों को 745, सेकेंड एसी में 1035 और फर्स्ट एसी में 1315 रुपये कम चुकाने पड़ते हैं।

    12301 हावड़ा-नई दिल्ली और 12313 सियालदह -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

    धनबाद से नई दिल्ली तक का किराया

    थर्ड एसी - 2640 रुपये

    सेकेंड एसी - 3630 रुपये

    फर्स्ट एसी - 4505 रुपये

    22823 भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

    गोमो से प्रयागराज का किराया

    थर्ड एसी - 1585 रुपये

    सेकेंड एसी - 2140 रुपये

    फर्स्ट एसी - 2630 रुपये

    गोमो से कानुपर का किराया

    थर्ड एसी - 1895 रुपये

    सेकेंड एसी - 2595 रुपये

    फर्स्ट एसी - 3190 रुपये

    20407 रांची - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

    रांची से प्रयागराज का किराया

    थर्ड एसी - 1830 रुपये

    सेकेंड एसी - 2450 रुपये

    फर्स्ट एसी - 3035 रुपये

    रांची से कानपुर का किराया

    थर्ड एसी - 2120 रुपये

    सेकेंड एसी - 2875 रुपये

    फर्स्ट एसी - 3565 रुपये