Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले कई दिन मां तारा के दरबार तक सीधे पहुंचना मुश्किल, जसीडीह-बांका होकर चलेगी वनांचल एक्सप्रेस

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 03:42 PM (IST)

    रात का खाना खाकर वनांचल एक्सप्रेस पर सवार हो गए। चार-पांच घंटे की चैन की नींद ली और सुबह-सुबह रामपुरहाट पहुंच गए। मां तारा के दरबार में पहुंच मत्था टेका। पूरे दिन तारापीठ में समय बिता कर देर रात फिर वनांचल एक्सप्रेस पर सवार हुए और सुबह घर लौट गए।

    Hero Image
    अब यह सुविधा अगले कई दिनों तक नहीं मिलेगी।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: रात का खाना खाकर वनांचल एक्सप्रेस पर सवार हो गए। चार-पांच घंटे की चैन की नींद ली और सुबह-सुबह रामपुरहाट पहुंच गए। मां तारा के दरबार में पहुंच मत्था टेका। पूरे दिन तारापीठ में समय बिता कर देर रात फिर वनांचल एक्सप्रेस पर सवार हुए और सुबह घर लौट गए। रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस ने धनबाद समेत झारखंड के बड़े हिस्से के यात्रियों के लिए मां तारा के पावन मंदिर तक पहुंचने की राह आसान कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यह सुविधा अगले कई दिनों तक नहीं मिलेगी, क्योंकि रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस अगले मंगलवार तक बदले रूट से चलेगी। रांची से बोकारो, धनबाद, आसनसोल, अंडाल के बाद सैंथिया और रामपुरहाट होकर चलने वाली ट्रेन जसीडीह-बांका रूट से चलेगी। अंडाल स्टेशन पर शुरू हुए यार्ड रिमाॅडलिंग के कारण अगले कई दिनों तक वनांचल एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है। इसके सथ ही आसनसोल से दुर्गापुर और बर्द्धमान के बच चलने वाली आठ मेमू ट्रेनों को भी अगले कई दिनों तक रद कर दिया गया है।

    दूसरी ट्रेन भी रद और प्रभावित रहेंगी। 22 नवंबर को दिन में चलने वाली अंडाल-सैंथिया मेमू काजोड़ाग्राम से चलेगी और वहीं लौटेगी। शाम में अंडाल से सैंथिया जानेवाली मेमू उखड़ा से सैंथिया तक जाएगी और वापसी में भी उखड़ा तक ही आएगी।

    चित्तरंजन, मधुपुर व बांका में रुकेगी वनांचल एक्सप्रेस

    रूट में बदलाव के साथ ही वनांचल एक्सप्रेस का अस्थायी तौर पर महत्वपूर्ण स्टेशन पर ठहराव को भी मंजूरी दी गई है। रांची से भागलपुर जानेवाली ट्रेन चित्तरंजन, मधुपुर और बांका स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में भागलपुर से रांची जानेवाली ट्रेन का ठहराव भी इन स्टेशनों पर होगा।

    इन तिथियों में बदलेगा मार्ग

    - 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस 22 से 28 नवंबर तक बांका, जसीडीह होकर रांची तक जाएगी।

    - 13403 रांची -भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक जसीडीह व बांका होकर भागलपुर जाएगी।

    रद की गईं ट्रेनें

    - 03532 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू 25 से 29 नवंबर तक रद

    - 03536 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू 25 से 29 नवंबर तक रद

    - 03518 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू 25 से 29 नवंबर तक रद

    - 03533 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू 25 से 29 नवंबर तक रद

    - 03517 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू 25 से 29 नवंबर तक रद

    - 03551 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू 25 से 29 नवंबर तक रद

    - 03609 दुर्गापुर-आसनसोल मेमू 25 से 29 नवंबर तक रद

    - 03610 आसनसोल-दुर्गापुर मेमू 25 से 29 नवंबर तक रद

    - 22321 हावड़ा-सिउड़ी हूल एक्सप्रेस 22 से 29 नवंबर तक रद

    - 22322 सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस 22 से 29 नवंबर तक रद