Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदला टाइम टेबल, फिर भी पुराने समय पर दौड़ रही शक्तिपुंज, यात्रियों की छूट रही कनेक्टिंग ट्रेन व फ्लाइट

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 08:28 AM (IST)

    शक्तिपुंज एक्सप्रेस में शाम में सवार हो कर रात में हावड़ा पहुंचने का सपना सच नहीं हो पा रहा है। इस ट्रेन के लिए लागू नया टाइम टेबल बेपटरी हो गया है। र ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रेन हर दिन चार से सात घंटे तक लेट धनबाद और हावड़ा पहुंच रही है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: शक्तिपुंज एक्सप्रेस में शाम में सवार हो कर रात में हावड़ा पहुंचने का सपना अब सच नहीं हो पा रहा है। इस ट्रेन के लिए लागू हुआ रेलवे का नया टाइम टेबल बेपटरी हो गया है। रात में धनबाद आकर अलसुबह हावड़ा पहुंचने वाली ट्रेन का टाइम टेबल एक अक्टूबर से बदला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए टाइम टेबल में धनबाद आगमन शाम 5:50 और हावड़ा पहुंचने का समय रात 10:40 है, पर यह टाइम टेबल महज कागजों पर ही बदला है। समय बदलने के बाद ट्रेन हर दिन चार से सात घंटे तक लेट धनबाद और हावड़ा पहुंच रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। शाम में तैयारी के साथ यात्री स्टेशन पहुंच रहे हैं और घंटों इंतजार के बाद देर रात ट्रेन पहुंच रही है। लेटलतीफी के कारण किसी यात्री की हावड़ा और दूसरे स्टेशन से कनेक्टिंग ट्रेन छूट रही है तो किसी को हवाईजहाज की यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है।

    रोज हो रही लेटलतीफी को लेकर डीआरएम से लेकर रेल मंत्रालय तक ट्वीट

    शक्तिपुंज एक्सप्रेस की लेटलतीफी को लेकर प्रतिदिन ट्विटर के जरिए डीआरएम से लेकर रेल मंत्रालय तक यात्रियों की शिकायत पहुंच रही है। बुधवार को भी इस ट्रेन के लेट होने को लेकर ट्वीट किया गया।

    3 घंटे 20 मिनट की देरी से खुली, आज भी लेट पहुंचेगी

    बुधवार की रात जबलपुर से चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट लेट रात 10:20 की बजाय देर रात 1:40 पर रवाना हुई। लेट खुलने के कारण गुरुवार को धनबाद होकर हावड़ा जानेवाली ट्रेन देर से आएगी।

    हावड़ा से जबलपुर भी छह से आठ घंटे तक लेट पहुंच रही ट्रेन

    हावड़ा से जबलपुर जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी लेटलतीफी का शिकार हो रही है। मंगलवार को लगभग छह घंटे लेट से जबलपुर पहुंची थी। बुधवार का भी आठ घंटे से अधिक देर से पहुंची। हावड़ा से धनबाद के बीच रेल लाइन बिछाने और नाॅन इंटरलाॅकिंग से ट्रेन लगभग एक घंटे लेट हो रही है, पर धनबाद से चोपन के बीच लेटलतीफी बढ़ रही है और ट्रेन लगभग चार घंटे लेट हो रही है। चोपन से जबलपुर तक लेटलतीफी और बढ़ रही है।

    कब कितनी लेट आई शक्तिपुंज

    - 27 नवंबर - 7 घंटे 37 मिनट लेट - देर रात 1:27 पर आगमन

    - 28 नवंबर - 5 घंटे 06 मिनट लेट - रात 10:56 पर आगमन

    - 29 नवंबर - 4 घंटे 51 मिनट लेट - रात 10:41 पर आगमन

    - 30 नवंबर - 7 घंटे 06 मिनट लेट - रात 12:31 पर आगमन