Move to Jagran APP

Indian Railways: दिसंबर से फरवरी तक मुश्किल होगा रेलवे का सफर, कई रूटों पर थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए

दिसंबर से फरवरी तक कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। घने कोहरे के दौरान ट्रेनों को रद करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को संरक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी करने के साथ रद होनेवाली ट्रेनों का प्रस्ताव मांगा है।

By Tapas BanerjeeEdited By: Deepak Kumar PandeyPublished: Sat, 15 Oct 2022 09:40 AM (IST)Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:40 AM (IST)
जोनल रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

धनबाद [तापस बनर्जी]: दिसंबर से फरवरी तक देशभर की कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। घने कोहरे के दौरान ट्रेनों को रद करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को संरक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी करने के साथ रद होनेवाली ट्रेनों का प्रस्ताव मांगा है।

loksabha election banner

जोनल रेलवे से रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशालय को भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर ट्रेनें के रद होने से जुड़े आदेश जारी कर दिए जाएंगे। रद होनेवाली ट्रेनों में दिल्ली समेत दूसरे कोहरा प्रभावित हिस्से की ट्रेनें अधिक होंगी। बोर्ड से जारी आदेश के बाद जोनल रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

अभी से दिसंबर-जनवरी की ज्यादातर ट्रेनें फुल

इस बार अक्टूबर में सभी बड़े पर्व-त्योहार होने से नवंबर के पहले सप्ताह तक ट्रेनें पहले से ही फुल हैं। दिसंबर-जनवरी में भी ज्यादातर ट्रेनों की सीटें भर चुकी हैं। सर्दियों में सैर-सपाटा करने वाले यात्रियों ने बड़ी संख्या में टिकट बुक कराया है। अब ट्रेनों के एकाएक रद होने से उन्हें नए सिरे से प्लानिंग करनी होगी।

त्योहारी सीजन खत्म होते ही आएगा शादियों का मौसम

तकरीबन चार महीने से बंद शादी-विवाह की शुरुआत नवंबर माह से हो जाएगी। नवंबर से जनवरी तक शादियों के एक दर्जन से ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं और इस दौरान खूब शहनाइयां बजेंगी। शादियों के सीजन में ट्रेनें रद होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।

संरक्षा से जुड़े अन्य दिशा-निर्देश

- प्रत्येक चालक को फाॅग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराई जाए।

- अधिकतम गति 75, बिना फाॅग सेफ डिवाइस वाली ट्रेनें 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

- गार्ड, चालक व सहायक चालक का सेफ्टी रिफ्रेशर कोर्स 15 दिसंबर तक पूरा करना होगा।

इन ट्रेनों के थम सकते हैं पहिए:

  • 12987 सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस
  • 12988 अजमेर - सियालदह एक्सप्रेस
  • 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस
  • 12358 अमृतसर - कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस
  • 12177 हावड़ा -मथुरा चंबल एक्सप्रेस
  • 12178 मथुरा - हावड़ा चंबल एक्सप्रेस
  • 18103 टाटा - अमृतसर एक्सप्रेस
  • 18102 अमृतसर -टाटा एक्सप्रेस
  • 12817 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
  • 12818 आनंदविहार - हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
  • 12873 हटिया - आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस वाया बरकाकाना
  • 12874 आनंदविहार - हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस वाया बरकाकाना
  • 12825 रांची -आनंदविहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 12826 आनंदविहार - रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 22857 सांतरागाछी-आनंदविहार एक्सप्रेस
  • 22858 आनंदविहार -सांतरागाछी एक्सप्रेस
  • 12443 हल्दिया- आनंदविहार एक्सप्रेस
  • 12444 आनंदविहार - हल्दिया एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के कम होंगे फेरे:

  • 12365 पटना -रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार को रद
  • 12366 रांची -पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार को रद
  • 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस गुरुवार को रद
  • 13308 फिरोजपुरकैंट धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस शनिवार को रद

अभी आधिकारिक घोषणा नहीं, फेरबदल संभव

गौरतलब ह‍ै कि ट्रेनों के रद होने की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। आने वाले दिनों में मौसम को देखते हुए कई तरह के फेरबदल भी संभावित हैं। ट्रेनों के रद होने की सूची पिछले कई वर्षों में जारी सूची के आधार पर दी गई है। इसपर अंतिम निर्णय बोर्ड की ओर से ही लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.