Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की परीक्षा देने जानेवालों के लिए इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जनरल टिकट भी मिलेगा, बुकिंग शुरू

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 12:50 PM (IST)

    रेलवे ने एक बार फिर परीक्षा की तिथियों का एलान कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने हजारों की संख्या में परीक्षार्थी जाएंगे जिससे आम यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसके मद्देनजर अलग-अलग रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    Hero Image
    दोनों ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: रेलवे ने एक बार फिर परीक्षा की तिथियों का एलान कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने हजारों की संख्या में परीक्षार्थी जाएंगे जिससे आम यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसके मद्देनजर अलग-अलग रूटों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले धनबाद से तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चली थीं। इस बार इस रूट पर एक भी एक परीक्षा स्पेशल नहीं हैं, पर धनबाद से सटे आसनसोल और जामताड़ा होकर परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। हालांकि परीक्षार्थियों को भी किराए में राहत देने के मूड में नहीं है बल्कि उनसे भी ज्यादा किराया वसूल कर रेलवे अपनी झोली भरेगी। स्पेशल बन कर चलने वाली ट्रेन का किराया दूसरी ट्रेनों की तुलना में ज्यादा चुकाना होगा। किसी भी तरह का रियायती टिकट जारी नहीं होगा और न ही तत्काल कोटे से टिकट बुक कराए जा सकेंगे। दोनों ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    - 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 और 17 जून को चलेगी। हावड़ा से दोपहर 1.50 पर खुलकर उसी दिन रात 11.25 पर पटना़ पहुंचेगी । वापसी में 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 और 18 जून को दोपहर तीन बजे खुलकर देर रात 12:30 पर हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा व बख्तियारपुर स्टेशन पर होगा। स्पेशल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 08 व साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे। 

    -  03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 और 17 जून को रात 10:25 पर खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहुंचेगी । वापसी में 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11, 15 और 18 जून को दोपहर 1:30 बजे खुलकर देर रात 12:10 पर कोलकाता पहुंचेगी । इस ट्रेन का ठहराव नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशन पर होगा। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 08 व साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।