Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर रद होनेवाली हैं झारखंड, बिहार और यूपी की ट्रेनें, बदलेगा जबलपुर से हावड़ा जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रूट

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 01:54 PM (IST)

    इस महीने एक बार फिर ट्रेनों का सफर मुश्किल होनेवाला है। रेलवे ने अलग-अलग दिनों में ट्रेनों को रद करने का एलान कर दिया है। 18 और 21 जून को कई ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश जानेवाली ट्रेनें शामिल हैं।

    Hero Image
    ट्रेनों के रद होने का सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ेगा।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: इस महीने एक बार फिर ट्रेनों का सफर मुश्किल होनेवाला है। रेलवे ने अलग-अलग दिनों में ट्रेनों को रद करने का एलान कर दिया है। 18 और 21 जून को कई ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जानेवाली ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों के रद होने का सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। उन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ओर से बताया गया है कि धनबाद रेल मंडल के डालटनगंज से कजरी स्टेशन के बीच डबल लाइन निर्माण के लिए आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लाॅक लिया जाएगा। 18 जून को सुबह 8:30 से शाम 4:30 तक ट्रैफिक ब्लाक रहेगा। इस दौरान ट्रेनें नहीं चल सकेंगी। इसके बाद 21 जून को सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक फिर ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक ब्लाक के कारण इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रैफिक ब्लाक के मद्देनजर रेलवे ने 10 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है।

    इसके साथ ही जबलपुर से हावड़ा जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाने की भी घोषणा की गई है। 20 जून की रात जबलपुर से चलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस गढ़वा रोड से बरकाकाना वाले रूट से नहीं चलेगी। इस ट्रेन को गढ़वा रोड से सोन नगर, मानपुर होकर चलाया जाएगा। देर रात 11:40 पर जबलपुर से खुलने वाली ट्रेन 20 जून की रात 5:30 घंटे लेट से रवाना होगी। यानी 20 जून की ट्रेन 21 जून को भोर में खुलेगी और इस वजह से 21 जून की देर रात धनबाद आने के बजाय 22 जून को अलसुबह पहुंचेगी।

    18 जून को रद होनेवाली ट्रेनें

    - 03341 बरकाकाना - डेहरी-आन-सोन पैसेंजर

    - 03342 डेहरी-आन-सोन - बरकाकाना पैसेंजर

    - 03343 गोमो - चोपन पैसेंजर

    - 03344 चोपन - गोमो पैसेंजर

    21 जून को रद होनेवाली ट्रेनें

    - 03343 गोमो - चोपन पैसेंजर

    - 03344 चोपन - गोमो पैसेंजर

    - 03363 बरवाडीह - डेहरी-आन-सोन एक्सप्रेस

    - 03364 डेहरी-आन-सोन - बरवाडीह एक्सप्रेस

    - 03359 बरकाकाना - वाराणसी मेमू

    - 03360 वाराणसी - बरकाकाना मेमू