Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल कर्मचारियों को दुर्गापूजा बोनस का एलान जल्द, इस बार भी 78 दिनों के बोनस के तौर पर मिलेंगे 17951 रुपये

    By JagranEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 02:12 PM (IST)

    Indian Railways नवरात्र शुरू होने के बाद भी दुर्गापूजा बोनस की घोषणा न होने से मायूस रेल कर्मचारियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस का प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया है।

    Hero Image
    जल्द ही बोनस की घोषणा की बात कही गई है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: नवरात्र शुरू होने के बाद भी दुर्गापूजा बोनस की घोषणा न होने से मायूस रेल कर्मचारियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस का प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी हफ्ते कैबिनेट की मुहर लग जाएगी और इसके साथ ही बोनस भुगतान की घोषणा होगी। रेल कर्मचारियों को इस बार भी 78 दिनों के उत्पादकता आधारित बोनस के तौर पर 17951 रुपये मिलने के आसार हैं। रेलवे ने बोनस भुगतान की कागजी प्रक्रियाएं सितंबर के मध्य में ही पूरी ली है। वित्त विभाग ने कर्मचारियों का डाटा तैयार कर लिया है। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही बोनस के रकम कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएगी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन- एनएफआइआर के जोनल सचिव प्रेम शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के बोनस से जुड़ी बातचीत की गई है। जल्द ही बोनस की घोषणा की बात कही गई है।

    एनएफआइआर के महासचिव ने सीलिंग बढ़ाने को रेलमंत्री को लिखा पत्र

    चतुर्वेदी ने बताया कि एनएफआइआर के महासचिव एम रघुवैया ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस को लेकर पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि रेलवे में कर्मचारियों के पद बड़े पैमाने पर रिक्त हैं। मौजूदा कर्मचारी ही रिक्त पदों वाला काम भी कर रहे हैं। ऐसे में उन पर काम का बोझ अधिक है। संक्रमण काल के दौरान भी कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल कर काम किया। काम के प्रति कर्मचारियों का लगाव और उनके समर्पण के मद्देनजर इस वर्ष सीलिंग बढ़ाकर बढ़े हुए बोनस का भुगतान होना चाहिए। इससे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ेगा। महासचिव ने कहा है कि कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस का सीलिंग सात हजार रुपये ही है जो छठे वेतनमान पर आधारित है। अब इसे बढ़ा कर 18 हजार किया जाना चाहिए।

    [एनएफआइआर के जोनल सचिव प्रेम शंकर चतुर्वेदी ]

    धनबाद मंडल के 22 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस

    बोनस का इंतजार धनबाद मंडल के 22 हजार से अधिक कर्मचारी कर रहे हैं। इन कर्मचारियों के बीच तकरीबन 40 करोड़ रुपये का भुगतान बोनस के तौर पर होगा। पिछले वर्ष भी लगभग इतनी ही रकम का भुगतान किया गया था।