Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पुराने नंबर वाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के टिकट पर नई ट्रेन में सफर की इजाजत नहीं

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2020 09:53 PM (IST)

    एक अक्टूबर से 02307 व 02308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन बंद हो जाएगा। इसके बदले में अप व डाउन में जोधपुर व बीकानेर से अलग-अलग नंबरों के साथ चलेगी। अभी हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में ही बीकानेर की कोच जुड़कर चलती है।

    Hero Image
    हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से नए नंबर से चलेगी। दो ट्रेन बनकर चलेगी। एक जोधपुर और एक बीकानेर जाएगी।

    धनबाद, जेएनएन। जोधपुर एक्सप्रेस के यात्रियों से जुड़ी अहम खबर। पुराने नंबर की हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस में टिकट बुक करा चुके यात्री नए नंबर की ट्रेन से सफर नहीं कर सकेंगे। उन्हें पहले की बुकिंग रद कराकर नए नंबर की ट्रेन के लिए फिर से टिकट बुक कराना होगा। रेलवे की इस व्यवस्था ने यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ा दी है। कंफर्म टिकट रहने के बाद भी उनके सफर पर ब्रेक लग गया है। अब उन्हें नए सिरे से टिकट बुक कराना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    दरअसल, एक अक्टूबर से 02307 व 02308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन बंद हो जाएगा। इसके बदले में अप व डाउन में जोधपुर व बीकानेर से अलग-अलग नंबरों के साथ चलेगी। अभी हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में ही बीकानेर की कोच जुड़कर चलती है। पहली से दोनों शहरों के लिए अलग-अलग ट्रेन चलेगी।
    अब यह ट्रेन हावड़ा से जोधपुर हफ्ते में चार दिन व हावड़ा से बीकानेर के बीच तीन दिन चलेगी। जोधपुर व बीकानेर के लिए चलने वाली ट्रेन का नंबर भी बदल जाएगा।

    हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का नंबर

    • पुराना नंबर- 02307 व 02308
    • नया नंबर- 02385/02386 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
    •  02387/02388 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस


       कब-कब चलेगी ट्रेन

    - तीन अक्टूबर से हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार, बुधवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।
    - पांच अक्टूबर से जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी।
    - एक अक्टूबर से हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी।
    - तीन अक्टूबर से बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस बुधवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।

    जिन यात्रियों ने पुराने नंबर की जोधपुर एक्सप्रेस में टिकट बुक कराया है। उस टिकट पर नए नंबर की ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे। उन्हें नए सिरे से टिकट बुक कराना होगा।

    -निखिल चक्रवर्ती, सीपीआरओ पूर्व रेलवे