Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: बोकारो होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, 17 को पांच गाडि़यों का परिचालन रहेगा ठप

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 11:49 AM (IST)

    गोमो से मुरी के बीच राजाबेड़ा तुपकाडीह व राधागांव रेलवे स्टेशन पर होने वाले इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तथा अन्य निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए 14 से 17 नवंबर के बीच लगभग एक दर्जन यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनों को बोकारो तक ही चलाया जाएगा।

    Hero Image
    चार दिनों तक यात्री गाडि़यों का परिचालन बाधित किया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, बोकारो: गोमो से मुरी के बीच राजाबेड़ा, तुपकाडीह व राधागांव रेलवे स्टेशन पर होने वाले इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तथा अन्य निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए 14 से 17 नवंबर के बीच लगभग एक दर्जन यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनों को बोकारो तक ही चलाया जाएगा, जबकि 17 नवंबर को पांच ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि राधागांव स्टेशन के समीप भारत पेट्रोलियम के तेल डीपो के लिए लाइन बिछाई गई है। साथ ही बोकारो से सटे स्टेशन होने की वजह से निकट भविष्य में यहां गुड्स यार्ड भी स्थापित किया जाना है। इन्‍हीं वजहों से इंटरलॉकिंग तथा अन्‍य निर्माण कार्य को लेकर चार दिनों तक यात्री गाडि़यों का परिचालन बाधित किया जा रहा है।

    रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस 14 एवं 15 नवंबर को पटना से बोकारो के बीच ही चलेगी। यह ट्रेन यहां से रांची नहीं जाएगी। पटना के लिए भी ट्रेन बोकारो से ही खुलेगी। इसी प्रकार दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को दुमका से बोकारो स्टील सिटी के बीच ही चलाया जाएगा, जबकि झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस को 14 से 17 नवंबर तक रद कर दिया गया।

    इन ट्रेनों का रूट बदला गया

    17 नवंबर को धनबाद से रवाना होने वाली 13351 धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस बोकारो के बदले वाया चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर चलेगी। वहीं 16 नवंबर को पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 17 नवंबर को बोकारो की बजाय पुरुलिया से अनारा-भोजुडीह-खनूडीह-गोमो होकर दिल्ली तक जाएगी।

    इन ट्रेनों का समय बदलेगा

    17 नवंबर को रांची-गोड्डा एक्सप्रेस रांची से तीन बजे खुलने की बजाय शाम चार बजे रांची से रवाना होगी। इसी प्रकार 14 नवंबर को रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। रांची से यह ट्रेन दोपहर 01 बजकर 45 मिनट के बदले दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रांची से खुलेगी।

    17 नवंबर को यह ट्रेनें रहेंगी रद

    - 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस।

    - 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस।

    - 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस।

    - 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल।

    - 12365/12366 पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस।