Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways Local Trains: पूर्व मध्य रेलवे की 10 पैसेंजर ट्रेनों पर सफर के लिए यात्रियों को चुकाना होगा एक्सप्रेस का किराया, जानिए वजह

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 01:50 PM (IST)

    रेलवे ने 17 जून को सभी जोन को पत्र जारी कर 200 किमी से अधिक दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेनों की सूची तलब की थी। बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि जोनल रेलवे ...और पढ़ें

    Hero Image
    हटिया-बद्र्धमान मेमू के एक्सप्रेस में परिवर्तित होने के बाद बढ़ेगा किराया।

    धनबाद [ तापस बनर्जी ]। रेलवे ने एक ही झटके में देशभर की 362 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने की मंजूरी दे दी। 200 किमी से अधिक दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेनें अब एक्सप्रेस में बदल जाएंगी। इससे इन ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी होगी ही, साथ ही ठहराव भी कम हो जाएंगे। इनमें धनबाद से खुलने और गुजरने वाली चार जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। मंगलवार को रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड ने 17 जून को सभी जोन को पत्र जारी कर 200 किमी से अधिक दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेनों की सूची तलब की थी। बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि जोनल रेलवे बताएं ऐसी कितनी ट्रेनें हैं ताकि उनकी रफ्तार में इजाफा कर ठहराव कम की जा सके। जोनल रेलवे से ट्रेनों की सूची भेजी गई थी। समीक्षा के बाद रेलवे बोर्ड ने उन सभी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने की हरी झंडी दे दी।

    • धनबाद से खुलने और गुजरने वाली इन ट्रेनों को बनाया जाएगा एक्सप्रेस
    1.  धनबाद-झारग्राम मेमू
    2.  झारग्राम-धनबाद मेमू
    3.  बद्र्धमान-हटिया मेमू
    4.  हटिया-बद्र्धमान मेमू
    5.  आसनसोल-गया मेमू
    6.  गया-आसनसोल मेमू
    7. आसनसोल-वाराणसी मेमू
    8. वाराणसी-आसनसोल मेमू

       

    • गोमो से खुलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें भी शामिल
    1. गोमो-खडग़पुर मेमू
    2. खडग़पुर-गोमो मेमू
    3.  गोमो-चक्रधरपुर-मेमू
    4. चक्रधरपुर-गोमो मेमू
    •  किस जोन की कितनी पैसेंजर ट्रेनें
    1. पूर्व मध्य रेल के 10
    2. पूर्व रेलवे के 12
    3. दक्षिण पूर्व रेलवे के 36