Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: चार मई से मुंबई मेल, अजमेर-सियालदह और बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस में बुक होने लगेंगे तत्काल टिकट

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 02:36 PM (IST)

    ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। कन्‍फर्म टिकट मिलना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है। अभी मैरिज सीजन के कारण ट्रेनों में भीड़ है और कुछ दिनों बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही भीड़ और बढ़ेगी। ऐसे में यात्रियों के पास अब तत्काल कोटे का ही विकल्प बचेगा।

    Hero Image
    तत्काल कोटे की बुकिंग शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। कन्‍फर्म टिकट मिलना मुश्किल ही नहीं, लगभग नामुमकिन है। अभी मैरिज सीजन के कारण ट्रेनों में भीड़ है और कुछ दिनों बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही भीड़ और बढ़ेगी। ऐसे में यात्रियों के पास अब तत्काल कोटे का ही विकल्प बचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल के दौरान रेलवे ने जिन ट्रेनों को त्योहारी स्पेशल बनाकर चलाया और यात्रियों से 30 फीसद तक ज्यादा किराया वसूले, उन ट्रेनों में तत्काल कोटे की बुकिंग बंद कर दी गई। अब एक-एक कर उन ट्रेनों में तत्काल कोटे की शुरुआत हो रही है। धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर, पटना इंटरसिटी में अप्रैल के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में ही तत्काल कोटा बहाल हो गया। धनबाद होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में अप्रैल के अंत तक तत्काल कोटे से टिकट बुक होने लगे। अब इस महीने से कई और महत्वपूर्ण ट्रेनों में तत्काल कोटे से टिकटों की बुकिंग शुरू होनेवाली है। मुंबई मेल, प्रपात एक्सप्रेस और अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में चार मई से तत्काल टिकट मिलने लगेंगे। इसी महीने कुछ और महत्वपूर्ण ट्रेनों में तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। छुट्टियों से पहले तत्काल कोटे की बुकिंग शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

    इन ट्रेनों में शुरू होगी तत्काल टिकटों की बुकिंग

    • 12322 मुंबई-हावड़ा मेल - चार मई
    • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - चार मई
    • 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस - चार मई
    • 12321 हावड़ा-मुंबई मेल - 15 मई
    • 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस - 15 मई
    • 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 13 जून
    • 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस - नौ जून

    इन ट्रेनों में तत्काल कोटे से बुकिंग शुरू

    • 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस
    • 13331 धनबाद - पटना एक्सप्रेस
    • 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
    • 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस
    • 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस
    • 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस
    • 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस
    • 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस
    • 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस

    मौर्य और वनांचल एक्सप्रेस में जून से मिलेंगे तत्काल टिकट: हटिया से गोरखपुर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस और रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस में तत्काल कोटे से टिकट बुकिंग के लिए अभी एक महीने और इंतजार करना होगा। मौर्य में गोरखपुर से वापसी के लिए तत्काल कोटे से बुकिंग शुरू हो चुकी है। वनांचल एक्सप्रेस में भी भागलपुर से वापसी के लिए तत्काल टिकट मिल रहे हैं। रांची और हटिया से चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा जून से शुरू होगी। दोनों ट्रेनें त्योहारी स्पेशल बनकर चली थीं और इनका किराया भी दूसरी ट्रेनों में लगभग 30 फीसद ज्यादा था। इस वजह से तत्काल कोटे से बुकिंग पर रोक थी, जो अब भी बरकरार है। यात्रियों को अगले महीने से दोनों ट्रेनों के तत्काल टिकट मिलेंगे।