Indian Railways IRCTC: गरबा एक्सप्रेस के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू, जानें कब से होगा परिचालन
Indian Railways IRCTC हावड़ा गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस कुल 23 कोच के साथ चलेगी। इसमें सेकंड एसी का एक थर्ड एसी के पांच स्लीपर 10 और सेकंड सेटिंग के चार ...और पढ़ें

धनबाद, जेएनएन। गांधीधाम से हावड़ा के बीच चलने वाली गरबा एक्सप्रेस के लिए शनिवार सुबह 8:00 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। टिकट लेने के लिए सुबह-सुबह कई लोग धनबाद रेलवे स्टेशन स्ठित टिकट खिड़की पर पहुंचे। रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के साथ-साथ ऑनलाइन ई-टिकट भी बुक हो रहे हैं। इस ट्रेन का परिचालन 10 अप्रैल से होगा। इसके साथ ही 12 अप्रैल से हावड़ा से गांधीधाम के लिए चलने वाली गरबा एक्सप्रेस के लिए भी आरक्षण सेवा बहाल होने की घोषणा हो गई है। पूर्व रेलवे ने 5 अप्रैल से हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है। इस ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना होगा। तत्काल कोटा से टिकट बुक नहीं करा सकेंगे।
23 कोच के साथ चलेगी गरबा एक्सप्रेस
हावड़ा गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस कुल 23 कोच के साथ चलेगी। इसमें सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के पांच, स्लीपर 10 और सेकंड सेटिंग के चार कोच जुड़ेंगे। इसके साथ ही पैंट्री कार और दो एसएलआरडी कोच भी जुड़ेंगे।
गांधीधाम से शनिवार और हावड़ा से सोमवार को चलेगी ट्रेन
गरबा एक्सप्रेस गांधीधाम से शनिवार और हावड़ा से हर सोमवार को अगले आदेश तक चलेगी। गांधीधाम से शाम 6:00 बजे खुल कर दोपहर 12:55 पर हावड़ा पहुंचाएगी। वापसी में हावड़ा से रात 11:00 बजे खुल कर दोपहर 2:55 पर गांधीधाम पहुंचेगी। इस ट्रेन से गुजरात के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर और आगरा जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए भी एक और ट्रेन मिल जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।