Indian Railways: 12 जुलाई तक दिल्ली-राजस्थान रूट पर रुक-रुक कर चलेंगी ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट
Indian Railways दिल्ली राजस्थान समेत देश के विभिन्न रूटों में जाने वाली ट्रेनें अगले कई दिनों तक प्रभावित रहेंगी। शुक्रवार को खुली हावड़ा-बाड़मेर एक्स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद: दिल्ली, राजस्थान समेत देश के विभिन्न रूटों में जाने वाली ट्रेनें अगले कई दिनों तक प्रभावित रहेंगी। शुक्रवार को खुली हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस को निर्धारित रूट के बदले इटावा, आगरा कैंट, पलवल और नई दिल्ली होकर चलाने की घोषणा की गई है।
इसके साथ ही शनिवार को नई दिल्ली से चलने वाली हावड़ा राजधानी, सियालदह राजधानी और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी लेट से खुलेंगी। शनिवार को लेट खुलने की वजह से रविवार को यह लेट से आएंगी। 12 जुलाई तक अलग-अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद टूंडला रेलखंड पर खुर्जा और सिकंदरपुर स्टेशन के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के लिए फ्लाइओवर निर्माण के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद कर दिया है। कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है और कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं, जो रास्ते भर रुक रुक कर चलेंगी।
प्रभावित होनेवाली ट्रेनें:
- 2 जुलाई को 12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 170 मिनट लेट से खुलेगी।
- 2 जुलाई को 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 160 मिनट लेट से खुलेगी।
- 2 जुलाई को 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 160 मिनट लेट से खुलेगी।
- 2 जुलाई को 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 150 मिनट लेट खुलेगी।
- 7 जुलाई को 12282 नई दिल्ली भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 70 मिनट लेट से खुलेगी।
- 6 और 13 जुलाई को 22466 आनंद विहार मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस 70 मिनट लेट से खुलेगी।
- 2 जुलाई को नई दिल्ली से चलने वाली 12274 नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से पलवल, आगरा कैंट, भंडई और इटावा होकर चलेगी।
- छह और नौ जुलाई को 12815 पुरी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस टूंडला और खुर्जा स्टेशन के बीच 100 मिनट लेट से चलेगी।
- पांच और 12 जुलाई को 12323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस टूंडला और खुर्जा स्टेशन के बीच 100 मिनट लेट चलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।