Indian Railway : जल्द ही पटरी पर लौट सकती हैं स्लीपर व एसी चेयर कार वाली ट्रेनें, 20-200 तक वेटिंग टिकट भी मिलेगा
रेलवे ने फर्स्ट एसी में 20 और स्लीपर में अधिकतम 200 तक वेटिंग लिस्ट वाले टिकट बुक कराने की अनुमति दी है। एसी चेयर कार सेकंड एसी और थर्ड एसी में भी वेट ...और पढ़ें

धनबाद, जेएनएन। एसी स्पेशल ट्रेन चलने के बाद अब जल्द ही स्लीपर और एसी चेयर कार के साथ चलने वाली ट्रेनें भी पटरी पर लौट सकती हैं। रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही रेलवे में ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले टिकट जारी करने का भी निर्णय लिया है। हालांकि आरएसी वाले टिकट अभी जारी नहीं होंगे। रेलवे बोर्ड की पैसेंजर मार्केटिंग डायरेक्टर शैली श्रीवास्तव ने सभी जोन को इससे जुड़ा आदेश बुधवार को जारी कर दिया है। नई व्यवस्था 22 मई से शुरू होने वाली ट्रेनों में लागू होगी। इसके लिए बुकिंग 15 मई से चालू होगा।
एसी में 20 और स्लीपर में 200 तक वेटिंग लिस्ट मान्य : रेलवे ने फर्स्ट एसी में 20 और स्लीपर में अधिकतम 200 तक वेटिंग लिस्ट तक टिकट बुक कराने की अनुमति दी है। इसके साथ ही एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी में भी वेटिंग टिकट बुक कराए जा सकेंगे।
किस श्रेणी में कितना वेटिंग लिस्ट
- फर्स्ट एसी - 20
- एग्जीक्यूटिव क्लास - 20
- सेकंड एसी - 50
- थर्ड एसी - 100
- एसी चेयर कार - 100
- स्लीपर - 200
टिकट रद कराने पर न पूरे पैसे डूबेंगे और न आधे : ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ही रेलवे ने यह शर्त भी रखी थी कि 24 घंटे पहले टिकट रद पर 50 फ़ीसद रकम डूब जाएंगे। और अगर 24 घंटे से कम समय रहा तो पूरे पैसे रेलवे के खाते में चला जाएगा। अब इसमें भी बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब आम तौर पर टिकट रद पर जो शुल्क लगते थे। स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को भी उतना ही चुकाना होगा। नई व्यवस्था 15 मई से बुक होने वाले टिकट पर लागू होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।