Indian Railways: बढ़ती ठंड का असर, 22 ट्रेनें रद, कल भागलपुर-जसीडीह होकर चलेगी मालदा टाउन -सूरत एक्सप्रेस
कोहरे को लेकर रेलवे ने पहले ही दिसंबर से फरवरी तक तीन महीने के लिए दर्जनों ट्रेनों को रद करने के साथ ही उनके फेरे में कटौती कर दी है। अब मैरिज सीजन के बीच एकाएक 22 ट्रेनों को रद करने का एलान कर दिया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: कोहरे को लेकर रेलवे ने पहले ही दिसंबर से फरवरी तक तीन महीने के लिए दर्जनों ट्रेनों को रद करने के साथ ही उनके फेरे में कटौती कर दी है। अब मैरिज सीजन के बीच एकाएक 22 ट्रेनों को रद करने का एलान कर दिया है। 25 से 30 नवंबर तक अलग-अलग रूटों की ट्रेनें रद कर दी गई हैं।
रद की गई ट्रेनों में धनबाद, जसीडीह, बोकारो और रांची से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। साथ ही हावड़ा, कोलकाता और सियालदह से चलने वाली आसनसोल से जसीडीह रूट की कई ट्रेनें 30 नवंबर तक रद रहेंगी। 26 नवंबर को चलने वाली मालदा टाउन -सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बदले मालदा से भागलपुर, झाझा, जसीडीह होकर चलेगी। धनबाद से सूरत के बीच इस ट्रेन के रूट में बदलाव नहीं होगा। वहीं 27 नवंबर को चलने वाली पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस रामपुरहाट, बर्द्धमान, बैंडेल, हावड़ा और खड़गपुर होकर चलेगी।
पूर्व रेलवे से जारी सूचना में बताया गया है धनबाद हावड़ा रेल मार्ग पर अंडाल स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के बाद अब इंटरलॉकिंग होगा। इसके मद्देनजर कुछ ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद तो वहीं कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रद की गई डाउन की ट्रेनें
- 12360 पटना - कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस 27 नवंबर को रद
- 15661 रांची - कामाख्या एक्सप्रेस 30 नवंबर को रद
- 13044 रक्सौल -हावड़ा एक्सप्रेस 26 नवंबर को रद
- 13504 हटिया -बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 27 से 29 नवंबर तक रद
- 13030 मोकामा - हावड़ा एक्सप्रेस 26 से 29 नवंबर तक रद
- 13106 बलिया - सियालदह एक्सप्रेस 27 से 29 नवंबर तक रद
- 13138 आजमगढ़ - कोलकाता एक्सप्रेस 28 नवंबर को रद
- 15234 दरभंगा - कोलकाता एक्सप्रेस 27 नवंबर को रद
- 13136 मुजफ्फरपुर कोलकाता एक्सप्रेस 30 नंवबर को रद
- 13136 जनगर - कोलकाता एक्सप्रेस 27 नवंबर को रद
- 15272 मुजफ्फरपुर - हावड़ा एक्सप्रेस 29 नवंबर को रद
रद की गईं अप की ट्रेनें
- 13157 कोलकाता -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29 नवंबर को रद
- 13135 कोलकाता -जयनगर एक्सप्रेस 26 नवंबर को रद
- 13029 हावड़ा - मोकामा एक्सप्रेस 25 से 28 नवंबर तक रद
- 15662 कामाख्या - रांची एक्सप्रेस 29 नवंबर को रद
- 13503 बर्द्धमान -हटिया मेमू एक्सप्रेस 26 से 28 नवंबर तक रद
- 13105 सियालदह -बलिया एक्सप्रेस 26 से 28 नवंबर तक रद
- 15233 कोलकाता -दरभंगा एक्सप्रेस 28 नवंबर को रद
- 15271 हावड़ा - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर को रद
- 12359 कोलकाता -पटना गरीब रथ एक्सप्रेस 26 नवंबर को रद
- 13043 हावड़ा - रक्सौल एक्सप्रेस 25 नवंबर को रद
- 13137 कोलकाता -आजमगढ़ एक्सप्रेस 28 नवंबर को रद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।