Indian Railways: ट्रेन में बेटिकट घुस सीटों के बीच सामान रखने वाले टेबल पर ही बैठ गए अंकल, युवती ने सिखाया सबक
हुआ यूं कि जनशताब्दी में काफी भीड़ थी। उस ट्रेन से जहानाबाद जाने वाले एक यात्री को जब जगह नहीं मिली तो सीटों के बीच में बने टेबल पर ही चढ़ने लगे। उस सीट पर एक युवती भी सफर कर रही थी। उसने एतराज जताया।

जागरण संवाददाता, धनबाद: मेरे मुंह पर मत बैठिए...। बिना टिकट आप जा रहे हैं, चलीए उठिए...। खड़े हो जाइए एकदम...। जबरदस्ती करने पर मजबूर मत कीजिए...। इतने बड़े हो गए हैं...। तमीज नाम का चीज नहीं है...। ये अल्फाज हैं पटना से रांची जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रही युवती के, जो पटना से रांची जा रही थी। सीटों के बीच में बने टेबल पर बैठ रहे एक शख्स ने उसने खूब सबक सिखाया।
हुआ यूं कि जनशताब्दी में काफी भीड़ थी। उस ट्रेन से जहानाबाद जाने वाले एक यात्री को जब जगह नहीं मिली तो सीटों के बीच में बने टेबल पर ही चढ़ने लगे। उस सीट पर एक युवती भी सफर कर रही थी। उसने एतराज जताया। फिर भी वह शख्स नहीं माना और टेबल पर बैठने की जिद करने लगा। मना करने पर बोला, जहानाबाद तक ही जाएंगे, बैठने दीजिए न। अब युवती को गुस्सा आ गया। उसने टेबल पर जबरन बैठने वाले शख्स की जमकर क्लास ले ली। उनके बीच काफी देर तक नोक-झोंक हुई। इतना सबकुछ होने के बाद भी उस कोच के दूसरे यात्री खामोश बैठे रहे। किसी भी यात्री ने युवती का पक्ष नहीं लिया, जबकि वह शख्स जिस टेबल पर बैठने की जिद पर अड़ा था, उसके दोनों ओर की सीटों पर कई यात्री बैठे थे। सब के सब तमाशबीन बने रहे। युवती आखिर तक अकेली उस शख्स ने जूझती रही। काफी देर तक बहस के बाद वह खड़ा हो गया।
@PiyushGoyal @IRCTCofficial this man is trying to sit on the table while I was trying to use the table. When asked to vacate he said that's how the system works and he forcefully tried to sit there. Please look into it immediately.
My PNR - 6102534887 pic.twitter.com/L8Cs4uk6Vy
— RJrashi (@Rashijamuar) May 9, 2022
पूरी घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो ट्वीट कर मामले की शिकायत भी की गई है। शिकायत करने वाली युवती राशि पेशे से आरजे है। उसने ट्वीट में अपना पीएनआर नंबर भी शेयर किया है। ट्वीट में पीयूष गोयल और आइआरसीटीसी को भी टैग किया गया है। मामला आज सुबह का है। इधर, वीडियो ऊपर तक पहुंचते ही रेल महकमा हरकत में आ गया। युवती की शिकायत से जुड़े इस मामले को डीआरएम धनबाद को भेजा गया। हालांकि, घटना के वक्त ट्रेन दानापुर रेल मंडल में थी। लिहाजा, धनबाद डीआरएम ने मामले को डीआरएम दानापुर को फॉरवर्ड कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।