Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: नए साल में मुश्किल होगा सफर, स्वर्णरेखा व झाड़ग्राम मेमू रद, दो जोड़ी ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 02:12 PM (IST)

    भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को नए साल में कुछ मुश्‍किलों का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि कई ट्रेनें रद्द रहेंगी कई के मार्ग बदल दिए जाएंगे कई लेट चलेंगे। यानि कि कुल मिलाकर कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

    Hero Image
    नए साल में यात्रियों के लिए मुश्‍किल होगा सफर

    जागरण संवाददाता, धनबाद। नए साल के पहले पखवाड़े में रेल यात्रियों का सफर मुश्किलों भरा होगा। धनबाद से टाटा के बीच दोनों रूट से चलने वाली ट्रेन रद रहेगी। धनबाद, चंद्रपुरा और मूरी होकर चलने वाली धनबाद- झाड़ग्राम मेमू छह दिनों तक दोनों ओर से रद रहेगी। धनबाद से टाटा के बीच चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस भी धनबाद से छह दिनों तक नहीं चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को आद्रा से टाटा तक चलाने की घोषणा की है। वापसी में भी टाटा से आद्रा तक ही चलेगी। इस वजह से धनबाद से टाटा जानेवाले यात्रियों को दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के रूट, समय-सारणी में बदलाव

    इसके साथ ही हल्दिया- आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस, सांतरागाछी- आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में लेट से चलेगी। राजधानी एक्सप्रेस में बदलाव एक ओर से होगा। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन इससे प्रभवित नहीं होगी। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के बिरराजपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग होगा। इसके मद्देनजर चार से नौ जनवरी तक यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

    प्रभावित होनेवाली ट्रेनें

    • 13301 धनबाद - टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस चार से नौ जनवरी तक धनबाद से आद्रा के बीच रद
    •  13302 टाटा - धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस चार से नौ जनवरी तक आद्रा से धनबाद के बीच रद
    •  18019 झाड़ग्राम -धनबाद मेमू चार से नौ जनवरी तक रद
    •  18020 धनबाद - झाड़ग्राम मेमू चार से नौ जनवरी तक रद
    •  तीन जनवरी को चलने वाली 22858 आनंदविहार - सांतरागाछी एक्सप्रेस पुरुलिया, चांडिल व टाटा के बदले गोमो, आद्रा व मेदिनीपुर होकर होकर चलेगी।
    •  नौ जनवरी को को चलने वाली 22857 सांतरागाछी - आनंदविहार एक्सप्रेस टाटा - पुरुलिया के बदले मेदिनीपुर, आद्रा व गोमो होकर चलेगी।
    •  तीन जनवरी को चलने वाली 12444 आनंदविहार - हल्दिया एक्सप्रेस पुरुलिया, चांडिल व टाटा के बदले गोमो, आद्रा व मेदिनीपुर होकर होकर चलेगी।
    •  पांच जनवरी को चलने वाली 12443 हल्दिया - आनंदविहार एक्सप्रेस टाटा - पुरुलिया के बदले मेदिनीपुर, आद्रा व गोमो होकर चलेगी।
    •  पांच, छह और नौ जनवरी को चलने वाली 22823 भुवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे लेट से चलेगी।

    अगर आप करते हैं ट्रेन से यात्रा तो ढीली करनी पड़ सकती है जेब, इन ट्रेनों में कम किए गए स्लीपर और जनरल डिब्बे

    Jharkhand नए साल में तोहफा देने की तैयारी में रेलवे हफ्ते में 2 दिन चल सकती है धनबाद एर्नाकुलम के बीच नई ट्रेन