Dhanbad SSP ने धनसार थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, बताई यह वजह
मांझेरपाड़ा कल्चरल यूनिट दुर्गापूजा के बुजुर्ग बंगला भाषी संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद के खिलाफ दुर्व्यवहार करने की शिकायत एएसपी से की थी। इसी मामले की जांच के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है।

संस, धनसार। मांझेरपाड़ा पुराना स्टेशन धनबाद में दुर्गापूजा की महाअष्टमी के दिन धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद की ओर से दुर्गापूजा समिति के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना उन्हें भारी पड़ गया। जांच के बाद धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। घटना के बाद मामले ने खूब तूल पकड़ा था। समिति के लोगों ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन किया था। मांझेरपाड़ा दुर्गापूजा समिति के लोगों ने 13 अक्टूबर को धनसार थाना प्रभारी की ओर से किए गए दुर्व्यवहार की जांच कर कार्रवाई की मांग एएसपी से की थी। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच का निर्देश सहायक पुलिस अधीक्षक को दिया था। जांच रिपोर्ट सही मिलने पर एसएसपी ने उक्त कार्रवाई की।
यह है मामला
मांझेरपाड़ा कल्चरल यूनिट दुर्गापूजा के बुजुर्ग बंगला भाषी संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद के खिलाफ दुर्व्यवहार करने की शिकायत एएसपी से की थी। शिकायत में 13 अक्टूबर दुर्गापूजा महाष्टमी के दिन धनसार थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की ओर से समिति के लोगों के बीच विवाद मामले में अभद्र व्यवहार करने, गाली-गलौज व लाठी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने इसकी जांच का निर्देश धनबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक को दिया था। जांच में पाया गया कि धनसार थाना प्रभारी और पूजा कमिटी के लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ था। इस मामले में धनसार थाना प्रभारी से भी उनका पक्ष लिया गया। दोनों पक्षों और मौके पर उपस्थित लोगों से पूछताछ के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक ने जांच रिपोर्ट वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंपी। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने धनसार थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
ऐसी घटना से पुलिस की छवि धूमिल होती है
एसएसपी थाना प्रभारी एक जिम्मेदार पद है। ऐसे में उनकी ओर से दशहरा पूजा जैसे पर्व के अवसर पर आम जनता से अभद्र व्यवहार किए जाने से पुलिस, प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। भविष्य में भी ऐसा व्यवहार पुलिस व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इस मामले में सभी ¨बदुओं पर पड़ताल कर धनसार के थाना प्रभारी जयराम प्रसाद को पुलिस केंद्र में तत्काल सेवा देने के लिए वापस बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।