Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: गिरिडीह में बाइक को राैंद पेड़ से टकराई कार, पांच की दर्दनाक माैत

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2020 04:55 PM (IST)

    Giridih Road accident गिरिडीह में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में पांच की माैत हो गई। मृतकों में तीन कार सवार और दो बाइक सवार शामिल हैं। दुर्घटना डुमरी-ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand: गिरिडीह में बाइक को राैंद पेड़ से टकराई कार, पांच की दर्दनाक माैत

    गिरिडीह, जेएनएन। डुमरी-गिरिडीह सड़क मार्ग पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत जोड़ा पहाड़ी के पास गुरुवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एक कार बाइक को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार तीन एवं कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत सदर अस्पताल पहुंचने पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार और बाइक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाकों में इसकी गूंज सुनाई पड़ी। सूचना पाकर तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार में फंसे एक युवक के शव को बहुत मुश्किल से निकाला जा सका। मृतकों में बाइक सवार बेनीलाल हांसदा, पतिया टुडू, सोमरा टुडू एवं कार चला रहे मो. असलम शामिल हैं। कार पर सवार एक अन्य मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। असलम पचंबा थाना अंतर्गत विशनुपर का रहने वाला था जबकि बाकी तीनों पीरटांड़ थाना अंतर्गत कमलासिंघा गांव के रहने वाले थे। शाम करीब साढ़े चार बजे तक असलम के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए थे। असलम के साथ मृत युवक के बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।

    पीरटांड़ के कमलासिंघा के नायक टुडू का इलाज कर वहां के पांच युवक गिरिडीह से दो बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में जोड़ा पहाड़ी के पास तेज रफ्तार से डुमरी की ओर से आ रही कार ने उनमें से एक बाइक को तो बचा लिया लेकिन दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसा की सूचना पाकर एसडीओ प्रेरणा दीक्षित, सीओ रवींद्र कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। बेनीलाल हांसदा, पतिया टुडू, असलम समेत चारों शवों को तुरंत उठवाकर सदर अस्पताल भेजवाया। इसके बाद बुरी तरह से जख्मी सोमरा टुडू को सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।