धनबाद में सुपरवाइजर समेत दो को सीबीआइ ने 20,000 रुपये घूस लेते पकड़ा, रिटायरमेंट का पावना भुगतान को ले मांगी थी रिश्वत
बीसीसीएल के लोदना में काम करने वाले एक कर्मी से रिटायरमेंट की पावना राशि भुगतान को लेकर धौड़ा सुपरवाइजर ने 20 हजार रुपये की मांग की थी।मामले को लेकर सीबीआइ से शिकायत की गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआइ ने मामले को सत्य पाया और बुधवार सुबह 830 बजे टीम लोदना पहुंची। सीबीआइ ने छापामारी कर दो लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद । बीसीसीएल के लोदना में काम करने वाले एक कर्मी से रिटायरमेंट की पावना राशि भुगतान को लेकर धौड़ा सुपरवाइजर ने 20 हजार रुपये की मांग की थी।
मामले को लेकर सीबीआइ से शिकायत की गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआइ ने मामले को सत्य पाया और बुधवार सुबह 8:30 बजे टीम लोदना पहुंची।
कुछ देर इंतजार के बाद सीबीआइ ने छापामारी कर दो लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लीगों में धौड़ा सुपरवाइजर राजकुमार सिंह और सहयोगी रामाश्रय गड़ेरिया हैं।
सीबीआइ दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीबीआइ एसएसपी पीके झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के घर तथा सहित कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।