Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: परिवार नियोजन बीमा योजना की राशि में हुआ इजाफा, नसबंदी कराने में असफल होने पर मिलेंगे इतने रुपये

    केंद्रीकृत योजना परिवार नियोजन को सरल बनाने के लिए काम किया जा रहा है और सरकार ने इस योजना के तहत दी जानें वाली राशि में इजाफा कर दिया है। बंध्याकरण में असफल होने पर अब ₹60000 रुपये क्षतिपूर्ति के दिए जाएंगे जो कि पहले ₹30000 लाभुक को दिए जा रहे थे। धनबाद में भी अब परिवार नियोजन के तहत इसका सभी लाभूकों को लाभ मिल पाएगा।

    By Mohan Kumar Gope Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 18 May 2024 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    परिवार नियोजन बीमा योजना की राशि में हुआ इजाफा (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। छोटा परिवार, सुखी परिवार होता है। इसी को लेकर केंद्रीकृत योजना परिवार नियोजन को अब और सरल किया जा रहा है। परिवार नियोजन बीमा योजना की राशि अब सरकार ने बढ़ा दी है।

    बंध्याकरण (नसबंदी) असफल होने पर पहले ₹30000 लाभुक को क्षतिपूर्ति मिल रही थी, लेकिन अब इस राशि को बढ़ा कर ₹60000 कर दिया गया है। धनबाद में भी अब परिवार नियोजन के तहत इसका लाभ सभी लाभूकों को मिलेगा।

    इलाज के मिलेंगे 50000

    इसके साथ बंध्याकरण कि बाद 60 दिनों तक यदि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो इसके इलाज के लिए ₹50000 दिया जाएगा। सदर अस्पताल धनबाद में इस संबंध में प्रचार प्रसार किया जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिहार नियोजन के काउंसलर प्रीति सिंह ने बताया कि गुणवत्ता पूर्वक परिवार नियोजन हो इसके लिए लगातार कोशिश हो रही है। इसके लिए विभिन्न प्रकार की राशि में बढ़ोतरी की जा रही है। तो दूसरी और डॉक्टर और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

    ऑपरेशन के बाद जान गई तो दिए जाएंगे ₹400000

    परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान अथवा इसके 7 दिन के बाद तक यदि महिला या पुरुष की जान चली गई। तो इसके लिए ₹400000 देने का प्रावधान तय किया गया है। लेकिन यह ऑपरेशन के 7 दिनों के अंदर होना चाहिए।

    यदि ऑपरेशन के 8 दिन से लेकर 30 दिन के भीतर जान जाती है तो इसके लिए ₹100000 देने का प्रावधान तय किया गया है।

    पुरुष नसबंदी कराने पर अब ₹3000

    नसबंदी को लेकर पुरुष जिले में हमेशा से पीछे रहे हैं। लगभग 20% थी लक्ष्य के अनुपात में उपलब्धि हो रही है। धनबाद के अलावा यह स्थिति राज्य के दूसरे जिलों में भी है। पहले नसबंदी के लिए ₹2000 प्रोत्साहन राशि प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी, अब इसे बढ़ाकर ₹3000 कर दी गई है।

    धनबाद में मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल में हर दिन परिवार नियोजन के तहत बांधेकरण हो रहे हैं। इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में कैंप लगाकर परिवार नियोजन किया जा रहे हैं।

    ये भी पढे़ं-

    चावल लदा ट्रैक्टर खपाने की चल रही थी तैयारी, अचानक पड़ गई लोगों की नजर; फिर जो हुआ...

    रेलवे का बड़ा फैसला! इन कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ, लंबे समय से चल रही थी मांग