Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश रेल हादसे का असर: रायपुर-नागपुर होकर अलेप्पी एक्सप्रेस, कल वापसी में चार घंटे लेट खुलेगी, जानें पूरी डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 04:11 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में हुई रेल दुर्घटना की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इससे आम जनता काफी परेशान हैं। इसके चलते रेलवे ट्रैक पर उतरकर कुछ यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन भी किए। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना के कारण रविवार रात से ही रेल सेवा अस्त-व्यस्त।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना के कारण रविवार रात से ही रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है। रविवार को रवाना हुई धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस और बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया।

    इन ट्रेनों के बदल दिए गए रूट

    सोमवार को धनबाद से चलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित होकर चलने की घोषणा की गई। ट्रेन धनबाद से झारसुगड़ा तक अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी। उसके बाद मार्ग में परिवर्तन होगा। झारसुगड़ा से रायपुर, नागपुर, काजीपेट और विजयवाड़ा होकर जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में सोमवार को चलने वाली अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे विलंब से खुली। 30 अक्टूबर को भी सुबह 6:00 के बदले 10:00 बजे रवाना होगी। विलंब से चलने से एक और दो नवंबर धनबाद देर से आएगी। दूसरी ओर, सोमवार को हटिया से बेंगलुरु जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन भी झारसुगड़ा से रायपुर, नागपुर, काजीपेट और विजयवाड़ा होकर जाएगी।

    ट्रेनों के मार्ग बदलने से गुस्‍साए लोग 

    रेल दुर्घटना के कारण ट्रेनों के मार्ग बदलने से परेशान यात्रियों को अब दूसरी समस्या झेलनी पड़ रही है। ट्रेनों का ठहराव बहाल न होने को लेकर चक्रधरपुर के बिसरा में स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर उतर गए हैं। इस वजह से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। रेलवे ने एकाएक कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं।

    कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग के बदले चांडिल, पुरुलिया, कोटशीला, मूरी, हटिया और राउरकेला होकर चलाने की घोषणा की गई है। पटना के राजेंद्र नगर से दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस भी टाटा, चांडिल, मूरी, हटिया और राउरकेला होकर चलेगी।