Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT-ISM धनबाद में होगी निशुल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई, ऐसे होगी छात्रों की पूरी फीस माफ

    By Ashish SinghEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 12:24 AM (IST)

    IIT-ISM Dhanbad माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए देश के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों में से एक IIT-ISM धनबाद में अब छात्र निशुल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सके ...और पढ़ें

    Hero Image
    IIT-ISM धनबाद में होगी निशुल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई, ऐसे होगी छात्रों की पूरी फीस माफ

    आशीष सिंह, धनबाद: माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए देश के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों में से एक IIT-ISM धनबाद में अब छात्र निशुल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे।

    आईआईटी - आईएसएम इसबार पांच छात्रों को यह मौका देने जा रहा है। जेईई एडवांस के स्कोर के आधार पर आईआईटी आईएसएम में दाखिला लेने वाले और कॉमन रैंक लिस्ट (सीएमएल) 600 तक शीर्ष पांच छात्रों का 100 प्रतिशत शुल्क माफ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष 5 छात्रों को मिलेगी निशुल्क डिग्री

    सीएमएल रैंक 600 के अंदर रहने वाले छात्र यदि आईआईटी-आईएसएम में प्रवेश लेते हैं तो उनसे शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ शीर्ष पांच छात्रों को ही मिलेगी।

    यह सुविधा पूरे शैक्षणिक सत्र में मिलेगी यानी चार वर्षीय बीटेक डिग्री निशुल्क ले सकेंगे। आईआईटी-आईएसएम ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की है।

    इसमें ट्यूशन फीस, वार्षिक शुल्क, छात्रावास एवं मेस शुल्क, यहां तक कि वन टाइम लिया जाने वाला शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। छात्रों से किसी भी तरह का अन्य सेमेस्टर शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    आईएसएम के साथ ही देश के कुछ अन्य आईआईटी भी अपने यहां चुनिंदा छात्रों की बीटेक के पूरे कोर्स की फीस माफ करते हैं।

    क्यों मिलती है निशुल्क शिक्षा?

    आईएसएम प्रबंधन ने इसके पीछे तर्क दिया है कि ऐसा करने का उद्देश्य मेधावी छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना, जरूरतमंद हैं तो उनकी मदद करना और संस्थान को श्रेष्ठता की ओर लेकर जाना है।

    बता दें कि आईआईटी-आईएसएम में बीटेक के चार वर्षीय कोर्स की फीस तीन लाख 58 हजार 700 रुपये है। जेईई एडवांस के स्कोर के माध्यम से आईआईटी-आईएसएम में एडमिशन होता है।

    यहां बीटेक के 17 विभिन्न ब्रांच में 1125 सीटों पर इस बार एडमिशन होगा। 18 जून को जेईई एडवांस का परिणाम जारी होगा और एडमिशन के लिए 19 जून से जोसा की काउंसलिंग शुरू होगी।

    JEE Advance के result के बाद जारी होगा कटऑफ

    आईआईटी धनबाद में बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश जेईई एडवांस कटऑफ के अनुसार दिया जाता है। जेईई एडवांस का परिणाम आने के बाद जेईई एडवांस का कटआफ जारी होने की उम्मीद है।

    आईआईटी धनबाद बीटेक प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम कटआफ 2500-10000 के बीच रहता है। इसलिए आईएसएम ने इस बार हायर रैंक वाले छात्रों को अपने साथ जोड़ने की कवायद की है। आईआईटी धनबाद विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के माध्यम से कई यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश देता है।

    आवेदकों को जेईई एडवांस में क्वालीफाइंग रैंक हासिल करनी होगी और फिर आईआईटी धनबाद के फ्लैगशिप बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग से गुजरना होगा।

    इसके अलावा आईआईटी आईएसएम एमटेक, एमएससी, एमएससी टेक, एमबीए, आदि सहित पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश देता है। इसके लिए छात्रों को आईआईटी जैम्, गेट और कैट जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में वैध स्कोर प्राप्त करना होगा।

    आईआईटी आईएसएम शीर्ष पांच छात्रों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगा। ऐसे छात्रों को एक रुपया भी नहीं देना होगा। हायर रैंक वाले छात्रों को अपने साथ जोड़ना और उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी न होने देना ही उद्देश्य है।