Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग में देश में पहले स्थान पर IIT ISM धनबाद, QS वर्ल्ड रैंकिंग में 25वां रैंक

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 10:42 AM (IST)

    IIT ISM Dhanbad क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आइआइटी आइएसएम धनबाद को 25वां स्थान मिला है। वहीं यह देश में मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट संस्थान बन गया है। इसके अलावा पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स में इसे राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान मिला है।

    Hero Image
    IIT ISM धनबाद को मिला QS वर्ल्ड रैंकिंग में 25वां रैंक

    आशीष सिंह, धनबाद। आइआइटी आइएसएम धनबाद मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग देश का उत्कृष्ट संस्थान बन गया है। वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2023 में आइएसएम को खनिज एवं खनन इंजीनियरिंग में 25वां ग्लोबल रैंक मिला है। इस काेर्स के आधार पर भारत में पहला स्थान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान मिला है। इस उपलब्धि से संस्थान के प्रोफेसर और छात्रों में हर्ष का माहौल है। खनिज और खनन इंजीनियरिंग श्रेणी में इस बार आइएसएम ने एक स्थान से अपना रैंक सुधारा है।

    पिछले साल 71.4 अंक प्राप्त करके क्यूएस की विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में आइआइटी आइएसएम 26वां स्थान हासिल किया था। इस साल (2023) में 71.5 अंक हासिल कर अपने रैंक में सुधार कर 25वां रैंक हासिल किया।

    आइआइटी बांबे और आइआइटी खड़गपुर जैसे संस्थान खनिज और खनन इंजीनियरिंग श्रेणी में विश्व रैंकिंग में आइआइटी आइएसएम से बहुत पीछे हैं। आइआइटी बांबे को 37वां, खड़गपुर को 39वां, आइआइटी दिल्ली को 51वां और आइआइटी मद्रास को 70वां रैंक मिला है।

    आइएसएम ने खनिज और खनन इंजीनियरिंग श्रेणी में भारत में सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल किया है। 2017 में आइएसएम ने खनिज और खनन इंजीनियरिंग श्रेणी में 24वां रैंक हासिल किया था। क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) हर साल दुनिया भर के मुख्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट जारी करता है।

    क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का यह 13वां संस्करण जारी किया गया है। यह रैंकिंग 54 विषयों के आधार पर जारी होती है। भारतीय उच्च संस्थानों की ओर से विभिन्न विषयों में पेश किए गए 44 कोर्स विश्व स्तर पर शीर्ष 100 में शामिल हैं।

    2022 में 35 भारतीय कोर्स ने टॉप-100 में जगह बनाई थी। रैंकिंग तैयार करने के लिए कई सारे पैमानों का ध्यान रखा जाता है। इसमें एकेडमिक प्रतिष्ठा से लेकर संस्थान में पढ़ने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या तक को देखा जाता है।

    प्रोफेसर बोले-आनेवाले दिनों में होगा इससे बेहतर रैंक

    आइआइटी आइएसएम धनबाद के प्रो. राजीव शेखर ने बताया कि यह उपलब्धि संस्थान, यहां के छात्र और प्राध्यापकों को जाता है। आइएसएम ने इधर हाल के दिनों में माइनिंग के क्षेत्र में कई देश-विदेश की कंपनियों के एमओयू किया है। आने वाले दिनों में इससे बेहतर रैंक होगा। भविष्य में कई ऐसे प्रयास होने वाले हैं, जो आइआइटी आइएसएम को ऊंचाई पर लेकर जाएगा।