Rajeshwar Singh: अपने पूर्व छात्र के लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से विधायक बनने पर आइएसएम (आइआइटी) गदगद
Rajeshwar Singh उत्तर प्रदेश के लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से आइआइटी आइएसएम के १९९६ बैच के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के पूर्ववर्ती छात्र राजेश्वर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धनबाद। उत्तर प्रदेश के लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से आइआइटी आइएसएम के १९९६ बैच के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के पूर्ववर्ती छात्र राजेश्वर सिंह भी जीते हैं। इनकी जीत से आइआइटी आइएसएम में जश्न का माहौल है। यूपी के चुनाव परिणाम पर आइआइटी आइएसएम धनबाद प्रबंधन और यहां के छात्रों की नजर थी। उत्तर प्रदेश में नौकरी छोड़कर राजनीति की राह पर कदम बढ़ाने वाले राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) लिया। वह लगभग २४ वर्ष की सरकारी सेवा कर चुके थे और ११ वर्ष का सेवाकाल शेष था।
प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के १९९४ बैच के अधिकारी राजेश्वर सिंह लखनऊ में सीओ गोमतीनगर व सीओ महानगर के पद पर भी तैनात रहे। प्रयागराज में भी कई पदों पर जिम्मेदारी संभाली। राजेश्वर वर्ष २००९ में प्रतिनियुक्ति पर ईडी में गए थे। बाद में उन्हें ईडी में समायोजित कर लिया गया था। लगभग १० वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस में और १४ वर्ष ईडी में अपनी सेवाएं देने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर दूसरी पारी की शुरुआत की थी। राजेश्वर सिंह ने आइएसएम (आइआइटी) धनबाद से बीटेक की पढ़ाई की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।