Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: शक्की पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने उठाया ये कदम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:07 PM (IST)

    चासनाला में एक चौंकाने वाली घटना में उमेश अघोरी उर्फ मांझी गुलगुलिया ने अपनी पत्नी सोनिया देवी की लाठी-डंडे से पिटाई और गला दबाकर हत्या कर दी। शक के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद गुलगुलिया समाज के लोगों ने आरोपी पति को पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटा।

    Hero Image
    पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

    संवाद सहयोगी, चासनाला (झरिया)। सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह पांडेय बस्ती के गुलगुलिया पट्टी में रविवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उमेश अघोरी उर्फ मांझी गुलगुलिया ने शक के कारण अपनी पत्नी सोनिया देवी की रात करीब बारह बजे लाठी-डंडे से पिटाई कर व गला दबाकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गुलगुलिया समाज के लोग जुट गए व आरोपी पति को पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची।

    शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त डंडा को भी जब्त कर लिया है।

    वहीं आरोपी पति उमेश गुलगुलिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतका के पति उमेश ने पड़ोसियों को अपनी मनगढ़ंत कहानी सुनाई।

    उन्होंन कहा कि वह कैटरिंग का काम कर रात एक बजे घर लौटा था। पत्नी ने खाना दिया। जिसे खाकर सो गया। सुबह उठा तो देखा कि किसी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है।

    पुलिस ने उमेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उमेश ने सारी बात बताई। उसने बताया कि वह लोको बाजार में एक मुर्गा दुकान में काम करता है। रविवार रात आठ बजे वह काम से घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। आसपास खोजा लेकिन नहीं मिली।

    लगभग दस बजे जब पत्नी घर लौटी तो विवाद हो गया। गुस्से में आकर पत्नी को डंडे से पीट दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उमेश नशे में धुत्त था।

    मृतका के भाई सुरेंद्र गुलगुलिया, अरविंद गुलगुलिया, रविंद्र गुलगुलिया व बहन रेखा देवी ने आरोप लगाया कि उमेश शराब के नशे में आए दिन बहन से मारपीट करता था।

    उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। उमेश के चार भाई व चार बहन है। मृतका की एक पुत्री व एक पुत्र है जिसका पूर्व में ही निधन हो गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।