Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways IRCTC: एक साल बाद अब हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो भी लाैटेगी पटरी पर, इस दिन से टिकट बुकिंग

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 05:49 AM (IST)

    Howrah New Delhi Duronto Express हावड़ा से आसनसोल और जसीडीह होकर चलने वाली दुरंतो में टिकटों की बुकिंग 23 मार्च से शुरू होगी। किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी पहले की तरह फ्लेक्सि फेयर ही चुकाना होगा। जनरल टिकट के साथ साथ तत्काल कोटे की टिकट बुक होंगे।

    Hero Image
    हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ( प्रतीकात्मक फोटो)।

    धनबाद, जेएनएन। Howrah New Delhi Duronto Express तकरीबन एक साल बाद रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को चलाने का एलान कर दिया। दो अप्रैल से दुरंतो पटरी पर लौट जाएगी। वापसी में इस ट्रेन को नई दिल्ली से तीन अप्रैल से चलाया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से होली की छुट्टी के बाद घर वापसी की राह आसान होगी। इसके साथ ही गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली जाने और आने के लिए नई ट्रेन का विकल्प भी मिल जाएगा। हावड़ा-नई दल्ली दुरंतो सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की स्पीड से चलती है। यह राजधानी एक्सप्रेस से भी कम समय में हावड़ा से दिल्ली पहुंचा देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल गया ट्रेन का नंबर

    हावड़ा से आसनसोल और जसीडीह होकर चलने वाली दुरंतो में टिकटों की बुकिंग आज यानी 23 मार्च से शुरू होगी। दुरंतो के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी पहले की तरह फ्लेक्सि फेयर ही चुकाना होगा। जनरल टिकट के साथ साथ तत्काल कोटे की टिकट बुक होंगे। टाइम टेबल भी पहले जैसा ही रहेगा। पर दोनों ओर से इस ट्रेन का नंबर बदल गया है। हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस के चलने के साथ ही अब धनबाद होकर चलने वाली सियालदह- -दिल्ली बाड़मेर दुरंतो एक्सप्रेस के भी जल्द चलने की संभावना बढ़ गई है।

    • कब-कब चलेगी
    • हावड़ा से सोमवार व शुक्रवार
    • नई दिल्ली से मंगलवार व शनिवार

    17 कोच के साथ चलेगी दुरंतोः इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, आठ स्लीपर, दो एसएलआर व पैंट्री कार जुड़ेगा।

    • टाइम टेबल
    • 02267 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो
    • हावड़ा - सुबह 8.35
    • आसनसोल -दिन 10.55
    • जसीडीह - दोपहर 12.23
    • नई दिल्ली - सुबह 6.35
    •  02268 नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो
    • नई दिल्ली - दोपहर 12.40
    • जसीडीह - तड़के 5.02
    • आसनसोल - सुबह 7.35
    • हावड़ा - दिन 10.35