Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jodhpur Express: अब एक अक्टूबर से हावड़ा-बीकानेर व तीन से चलेगी हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, जानें क्या होगा ट्रेन नंबर व टाइम टेबल

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2020 01:52 PM (IST)

    Jodhpur Express अभी हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में ही बीकानेर की कोच जुड़कर चलती है। पर अब एक अक्टूबर से दोनों शहरों के लिए अलग अलग ट्रेन चलेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jodhpur Express: अब एक अक्टूबर से हावड़ा-बीकानेर व तीन से चलेगी हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, जानें क्या होगा ट्रेन नंबर व टाइम टेबल

    धनबाद, जेएनएन। Jodhpur Express हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस अब हफ्ते में चार दिन चलेगी। अन्य तीन दिन यह ट्रेन हावड़ा से बीकानेर के बीच चलेगी। जोधपुर व बीकानेर के लिए चलने वाली ट्रेन का नंबर भी बदल जाएगा। एक अक्टूबर से 02307 व 02308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन बंद हो जाएगा। इसके बदले में अप व डाउन में जोधपुर व बीकानेर से अलग अलग नंबरों के साथ चलेगी। अभी हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में ही बीकानेर की कोच जुड़कर चलती है। पर अब एक अक्टूबर से दोनों शहरों के लिए अलग अलग ट्रेन चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा से बांदीकुई तक दोनों ट्रेनें एक ही टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी। इसके बाद जोधपुर व बीकानेर तक के लिए समय बदल जाएंगे। रेलवे ने इससे जुड़ी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी थी। नियमित ट्रेनों के चलने और नए टाइम टेबल के लागू होने पर इसे प्रभावी होना था। अब स्पेशल बनकर चल रही जोधपुर एक्सप्रेस में ही नई व्यवस्था बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

    हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस का नया नंबर

    • 02385/02386 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
    • 02387/02388 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस

    कब कब चलेगी

    • तीन अक्टूबर से हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार, बुधवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।
    • पांच अक्टूबर से जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी।
    • एक अक्टूबर से हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी।
    • तीन अक्टूबर से बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस बुधवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।