Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holiday Calendar 2023: बस एक दिन की छुट्टी और चार-पांच दिनों की मौज, जनवरी से दिसंबर तक मिलेंगे ऐसे कई अवसर

    Holiday Calendar 2023 नया साल आते ही हर किसी को ये जानने की उत्सुकता रहती है कि पूरे साल कितनी छुट्टियां रहेंगी। कितनी छुट्टियों पर लंबे वीकेंड मिल सकते हैं। साल 2023 लगभग हर महीने सचमुच ऐसे अवसर देने वाला है।

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekUpdated: Sun, 01 Jan 2023 05:25 PM (IST)
    Hero Image
    नए साल 2023 में छुट्टियों की लिस्ट

    जागरण संवाददाता, धनबाद: आपने अक्सर नौकरीपेशा लोगों को यह कहते सुना है एक दिन की छुट्टी और चार-पांच दिनों की मौज...। साल 2023 लगभग हर महीने सचमुच ऐसे अवसर देने वाला है। खास तौर पर घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए बार-बार यह अवसर आएगा जब मिनी वैकेशन का लुफ्त पूरी फैमिली के साथ उठा सकेंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा जो हफ्ते में 5 दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक ही काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब कब मिलेगी एक दिन की छुट्टी वाली मौज

    जनवरी - 26 जनवरी गुरुवार है। 27 जनवरी को अगर छुट्टी लेते हैं। उसके बाद 28 और 29 भी छुट्टी मिलेगी।

    मार्च - 4 और 5 मार्च को शनिवार और रविवार है। 6 मार्च सोमवार को अगर छुट्टी लेते हैं तो 7 और 8 मार्च को भी होली की छुट्टियां मिल जाएंगी।

    मार्च-अप्रैल - अगर होली में चूक गए तो इसी महीने रामनवमी के समय भी लंबी छुट्टी ले सकते हैं। 30 मार्च को रामनवमी है। 31 मार्च को छुट्टी ले सकते हैं। इसके बाद एक और 2 अप्रैल शनिवार और रविवार है। फिर 3 अप्रैल को छुट्टी ले लेते हैं तो 4 अप्रैल महावीर जयंती, गुड फ्राइडे के बाद शनिवार रविवार तक की लंबी छुट्टियां ले सकते हैं।

    जून - 29 जून को गुरुवार है और उसी दिन चांद नजर आ गया तो बकरीद भी। अगले दिन 30 जून को छुट्टी ले सकते हैं। 1 और 2 जुलाई शनिवार व रविवार है। ऐसे में तीन चार दिनों की छुट्टियों में सैर सपाटा कर सकते हैं।

    जुलाई - बकरीद की छुट्टियां नहीं ले सके तो कोई बात नहीं इसी महीने 28 जुलाई को मोहर्रम है और उस दिन शुक्रवार है। उसके बाद शनिवार और रविवार यानी 3 दिनों की छुट्टियां।

    अगस्त - 15 अगस्त से पहले भी चार-पांच दिनों की लंबी छुट्टी ले सकते हैं। 12 व 13 अगस्त शनिवार - रविवार है। 14 अगस्त को सोमवार के दिन अगर छुट्टी ले ली जाए तो उसके अगले दिन 15 अगस्त की भी छुट्टी रहेगी।

    सितंबर में सबसे ज्यादा छुट्टियां लेने का अवसर

    - 7 सितंबर गुरुवार को जन्माष्टमी है। अगले दिन 8 सितंबर को छुट्टी ले ली जाए तो 9 और 10 सितंबर को शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां मिल जाएंगी।

    - सितंबर में 16 और 17 शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं। अगर 18 सितंबर को छुट्टी ले ली जाए तो 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी की छुट्टियां हैं। तीन-चार दिनों की छुट्टियां मिल जाएंगी।

    - सितंबर महीने के अंत में गुरुवार 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की छुट्टियां है। 29 सितंबर शुक्रवार को छुट्टी ले ली जाए तो 30 सितंबर और एक अक्टूबर को शनिवार और रविवार के साथ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की भी छुट्टी मिल जाएगी।

    अक्टूबर - 21 व 22 अक्टूबर को शनिवार और रविवार है। 23 अक्टूबर सोमवार महानवमी है और 24 अक्टूबर को दशहरा है। यानी 20 अक्टूबर के बाद से ही चार-पांच दिनों की लंबी छुट्टी मिल जाएगी।

    दिसंबर - दिसंबर में 23 और 24 दिसंबर को शनिवार और रविवार है। अगले दिन सोमवार को 25 दिसंबर पर क्रिसमस की छुट्टियां रहेंगी। यानी लगातार तीन दिन छुट्टियों की मौज रहेगी।