Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू जनजागृति समिति का कृतज्ञता सप्ताह शुरू, 10 अप्रैल तक चलेगा सप्ताह Dhanbad NEWS

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sat, 03 Apr 2021 11:16 AM (IST)

    कोरोना संक्रमण काल के दौरान हिंदू जनजागृति समिति और सनातन संस्था की ओर से संयुक्त रूप से ऑनलाइन कार्यक्रम चलाया गया। इन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर अब दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से तीन से 10 अप्रैल तक कृतज्ञता सप्ताह का आयोजन कर रही हैं।

    Hero Image
    हिंदू जनजागृति समिति और सनातन संस्था की ओर से संयुक्त रूप से ऑनलाइन कार्यक्रम चलाया गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    धनबाद, जेएनएन : कोरोना संक्रमण काल के दौरान हिंदू जनजागृति समिति और सनातन संस्था की ओर से संयुक्त रूप से ऑनलाइन कार्यक्रम चलाया गया। इन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर अब दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से तीन से 10 अप्रैल तक कृतज्ञता सप्ताह का आयोजन कर रही हैं। इस संबंध में हिंदू जन जागृति समिति के धनबाद समन्वय अमरजीत प्रसाद ने बताया कि धर्मसंवाद, बालसंस्कार, भावसत्संग और नामजप सत्संग का आयोजन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि  इन सत्संग श्रृंखलाओं के ज्ञान का स्रोत  मूल लेखन ही है । बालसंस्कार श्रृंखला में ईश्‍वर समान माता-पिता की सेवा का महत्त्व, अच्छे संस्कार के लिए प्रतिदिन किए जानेवाले कृत्य आदि विषयों के कारण भावीपीढी आदर्श और सदाचारी बनेगी।  धर्मसंवाद श्रंखला द्वारा हिन्दू धर्म संबंधी समाज में फैली गलतफहमी दूर कर धर्म की जानकारी दी गई। यह घर बैठे मिलने वाली धर्मशिक्षा है। नामजप सत्संग श्रृंखला में नामजप का महत्त्व, इसकी पद्धति, प्रत्यक्ष जप करना आदि की जानकारी दी गई। बीते साल में इप सभी कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन किया गया। नामजप सत्संग 79,89,622 बार देखा गया। भावसत्संग 51,36,665 बार, बालसंस्कार 25,78,743 बार, धर्मसंवाद 46,86,173 बार देखा गया। हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था का मानना है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। अमरजीत प्रसाद ने बताया कि जो कार्यक्रम आयोजित किए गए और इसमें शामिल होने वाले लोगों का आभार प्रकट करने के लिए ही कृतज्ञता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।