कतरास में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, शहर की सड़कें बनीं तालाब
कतरास कोयलांचल में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के कई इलाके जलमग्न हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कतरास की मुख्य सड़कें और गलियां पानी से भरी हुई हैं और कई मोहल्लों में कीचड़ जमा हो गया है। राजगंज रोड की सब्जी पट्टी में सब्जी विक्रेताओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
सुशील कुमार चौरसिया, कतरास। कतरास कोयलांचल में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कों और गलियों में घुटनों तक पानी भर जाने से छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ आम लोगों और स्कूली बच्चों को भी आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तेज बारिश के कारण कतरास की कई प्रमुख सड़कें और गलियां पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। बारिश का पानी और नालों का ओवरफ्लो होकर बहने वाला गंदा पानी एक साथ मिलकर सड़कों पर घंटों तक बहता रहा, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई।
मोहल्लों में जमा कींचड़
जलजमाव के कारण कई मोहल्लों में कींचड़ जमा हो गया है, जिससे लोगों के लिए चलना-फिरना दूभर हो गया है। शहर की नारकीय स्थिति ने नगर निगम और प्रशासन की मानसून से निपटने की तैयारियों की पोल खोल दी है।
शहर के कई प्रमुख इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इनमें राजगंज रोड की सब्जी पट्टी, राजस्थानी धर्मशाला, रानीबाजार मोड़, डीएवी मध्य विद्यालय की गली, कतरास पोस्ट ऑफिस, मेन रोड, रानीबाजार गुरुद्वारा के समीप, भगत मोहल्ला, हनुमान मेंशन, चवाड़ा मेंशन और रेलवे कॉलोनी शामिल हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी राजगंज रोड की सब्जी पट्टी में देखने को मिली, जहां पानी भर जाने से सब्जी विक्रेताओं को अपना कारोबार करने में भारी कठिनाई हुई।
लगातार बारिश के कारण कतरी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों में भय का माहौल है।
सड़क पर बह रहा नाले का पानी
इसके अलावा, कतरासगढ़ स्टेशन के सामने खुले नाले का पानी सड़क पर बहने से रेल यात्रियों को भी असुविधा हो रही है। उन्हें स्टेशन तक पहुंचने और बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल बारिश में ऐसी ही स्थिति पैदा होती है, लेकिन प्रशासन इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता।
नालियों की नियमित सफाई न होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।