Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग से पांच आवासों की छत और दीवार ढही, दहशत में लोग

    Updated: Sun, 25 May 2025 03:53 PM (IST)

    कतरास के मोदीडीह कोलियरी में ब्लास्टिंग के कारण तेतुलमुड़ी कॉलोनी के पास पांच घरों में दरारें आईं और सामान क्षतिग्रस्त हो गया। निवासियों ने बिना सूचना ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया। पीड़ितों का कहना है कि पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं और प्रबंधन द्वारा मुआवजा देने के बावजूद कुछ लोग अभी भी वहीं रह रहे हैं। घटना से लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    क्षतिग्रस्त आवास दिखाती भुक्तभोगी परिवार। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, कतरास। मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटाप राइजिंग आउटसोर्सिंग पैच के तेतुलमुड़ी छह/दस कॉलोनी के समीप शनिवार की दोपहर हुई हैवी ब्लास्टिंग के कंपन से पांच आवासों के दीवार, छत और प्लास्टर गिरा।

    जिससे दो आवास का दो टीवी तथा बर्तन, अनाज तथा अन्य घरेलू समान क्षतिग्रस्त हो गया। बाहर बैठे महिला, पुरुष व बच्चे बाल-बाल बच गए। लोगों का माने तो गनीमत था कि सभी लोग आवास के बाहर थे। अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद आक्रोशित महिला, पुरूष परियोजना पहुंचे, तब तक कर्मी और अधिकारी हट चुके थे। वहीं, सीआईएसएफ जवानों को मौके पर तैनात कर दिया गया था।

    क्षतिग्रस्त आवासों में हेमराज भुइयां, प्रमिला देवी, राहुल कुमार, कुंदन कुमार सिंह, विजय भुइयां के आवास शामिल है। पीड़ितों ने बताया कि बगैर सूचना दिए दोपहर करीब ढाई बजे आउटसोर्सिंग पैच में ब्लास्टिंग किया गया।

    जिसके कंपन से पांच लोगों के आवास क्षतिग्रस्त हो गया, क‌ई के घरेलू समान भी टूट गया। प्रमिला देवी ने बताया कि जैसे ही कंपन शुरू हुआ कि मेरे आवास के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया, घटना के समय मेरे बच्चे बाहर खेल रहे थे अन्यथा बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

    उसने बताया कि उक्त घटना ने मेरे पड़ोसी राहुल कुमार की टीवी भी क्षतिग्रस्त हो गया है।‌ लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी ऐसी घटना घटी थी जिसमें प्रबंधन में कई लोगों को विस्थापन कर दिया, लेकिन हम पांच लोगों के आवास को छोड़ दिया गया है।

    जिसमें करीब 32 लोग रह रहे हैं। इधर प्रबंधन का कहना है कि सभी को जगह व सहयोग राशि दे दी गई है। वहां से कुछ लोग हटना नहीं चाह रहे हैं।