Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: गोविंदपुर में सड़कों पर ही हो रही है पार्किंग, हादसे को दे रही है न्योता

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 02:24 PM (IST)

    गोविंदपुर में इन दिनों अतिक्रमण जोरों- शोरों से हो रहा है। सड़क के किनारे ही लोग अपने वाहन पार्क कर रहे है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह हाल सबसे बुरा गोविंदपुर स्थित गाड़ियों के शोरुम व सर्विस सेंटर का है।

    Hero Image
    गोविंदपुर में इन दिनों अतिक्रमण जोरों- शोरों से हो रहा है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद:  गोविंदपुर में इन दिनों अतिक्रमण जोरों- शोरों से हो रहा है। सड़क के किनारे ही लोग अपने वाहन पार्क कर रहे है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह हाल सबसे बुरा गोविंदपुर स्थित गाड़ियों के शोरुम व सर्विस सेंटर का है। जहां गाड़ी खड़ी करने का कोई सिस्टम नहीं है। बात अगर हुंडई सर्विस सेंटर की करें तो वहां अकसर सड़क पर आड़े-तिरछे गाड़िया खड़ी रहती है। सर्विसिंग के लिए आई गाड़ियां अपनी पारी का इंतज़ार करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सर्विस सेंटर के गेट पर गाड़ियों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है। ऐसे में गोविंदपुर से धनबाद की ओर आने वाले वाहन कभी भी सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते है। उक्त स्थान पर वाहनों की गति काफी तेज होती है, क्योंकि अमूमन वहां ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होती है। सर्विस सेंटर वाले स्थान पर सड़क भी घुमावदार है, जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सड़क पर अतिक्रमण कर गाड़ियों की पार्किंग किसी बड़े सड़क हादसे को न्योता देना है।

    सड़क पर गुमटी व सब्जी वालों का अतिक्रमण: गोविदपुर हाइवे में भी मुख्य सड़क पर सब्जी बेचने वाले व गुमटी वालों का अतिक्रमण है। यह अतिक्रमण कोई नया नहीं बल्कि वर्षों पुराना है। कई बार जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया है मगर धीरे- धीरे यह फिर से पहले की तरह हो जाता है। यहां भी कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जीटी रोड होने के चलते हमेशा यहां से बड़े वाहन पार होते रहते है,वाहनों की स्पीड भी अधिक होती है। ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। हालांकि इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार बताते है कि जीटी रोड में कई बार अतिक्रमण हटवाया गया है। मगर लोग सुनते नहीं है, अब प्रशासन उन पर कार्रवाई कर आर्थिक जुर्माना लगाएगी।