Move to Jagran APP

20 को राज्यपाल रमेश बैस धनबाद में: खनन उद्योग में चुनौती व संभावना के राष्ट्रीय सेमिनार का करेंगे उद्घघाटन

बीसीसीएल के गोल्‍डन जुबली और इमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में धनबाद में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजित किया जा रहा है। इस उद्घाटन 20 जनवरी को राज्‍यपाल रमेश बैस करेंगे। इसका विषय खनन उद्योग में चुनौती व संभावना पर रखा गया है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Wed, 18 Jan 2023 09:08 AM (IST)Updated: Wed, 18 Jan 2023 09:08 AM (IST)
20 को राज्यपाल रमेश बैस धनबाद में: खनन उद्योग में चुनौती व संभावना के राष्ट्रीय सेमिनार का करेंगे उद्घघाटन
समारोह के बारे में जानकारी देते उपस्थित अधिकारी

जागरण संवाददाता, धनबाद। इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन (इमा) अपना शताब्दी एवं भारत कोकिंग कोल लिमिटेड गोल्डन जबुली समारोह मना रहा है। इसको लेकर दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय सेमिनार कोयला नगर सामुदायिक भवन में 20 जनवरी को शुरू होगा। इसका उद्घाटन राज्यपाल रमैश बैस करेंगे।

loksabha election banner

समारोह के लिए जोरो पर चल रही तैयारी

यह जानकारी बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग उदय अनंत कावले ने मंगलवार को कोयला भवन में दी। इस मौके पर इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन (ईमा) के केंद्रीय कमेटी सदस्य भी मौजूद थे।

कावले ने कहा कि राज्यपाल भवन से इसकी स्वीकृति मिल गई है। उसी के तहत तैयारी हो रही है।

सेमिनार में होगी खनन उद्योग में चुनौती व संभावना पर चर्चा

दो दिवसीय सेमिनार का विषय खनन उद्योग में चुनौती व संभावना पर रखा गया है। इस पर मंथन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि बीसीसीएल का धनबाद ही नहीं, पूरे देश में अलग पहचान है। बीसीसीएल उसमें अलग स्थान रखता है। साथ में  उन्‍होंने यह भी कहा कि कोकिंग कोल देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है।

खनन क्षेत्र में चुनौती को लकर इमा लगातार प्रयासरत

इमा के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया कोयला खनन 1894 में शुरू हुआ और इमा का गठन 1923 में हुआ था। आज इस एसोसिएशन को सौ साल पूरे हो रहे हैं। खनन क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। खनन क्षेत्र में काफी चुनौती भी है। इस चुनौती को लेकर इमा लगातार काम कर रही है।

समारोह में देश भर से कई प्रतिष्ठित मेहमानों का आगमन

इमा के महासचिव आरके शर्मा ने बताया कि इसमें देश भर के कोल इंडिया, टाटा, सेल, सिफंर, आईआईटी आइएसएम सहित देश भर के 2 सौ डेलिगेट शामिल होंगे। इसमें कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल व पूर्व चेयरमैन पार्थो भट्टाचार्य को माइनिंग क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए लाइफ टाइम एजीमेंट अवार्ड दिया जाएगा। जबकि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, ईसीएल सीएमडी ए पांडा, सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, डब्ल्यूसीएल मनोज कुमार, एनसीएल सीएमडी भोला सिंंह आदि को इमा एक्लेंसी अवार्ड दिया जाएगा। मौके पर यूनुष अंसारी, बीसीसीएल के उदय वीर सिंह, विक्रम सिंह सहित ईमा व बीसीसीएल अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- BCCL और कोल इंडिया से जुड़ने का अनोखा मौका, कई सारे पदों पर हो रही है भर्ती, जानें कब, कैसे और कहां करें आवेदन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.