धनबाद से गोरखपुर जाने वाली कई ट्रेनें रद, कुछ का बदला गया रूट; रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
धनबाद से गोरखपुर जाने वाली कुछ ट्रेनें नवरात्रि के दौरान प्रभावित रहेंगी। रेलवे के अनुसार गोरखपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है। संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस देवरिया सदर तक जाएगी और कुछ दिनों तक रद भी रहेगी। रांची और शालीमार एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेंगी। धनबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन भी रद रहेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें नवरात्र के दौरान अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी। संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस तीन दिनों तक गोरखपुर के बदले देवरिया सदर तक जाएगी पांच दिनों तक रद रहेगी।
रांची से धनबाद व पटना होकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन भी रद रहेगी। महुदा व गोमो होकर चलने वाली शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ तक जाएगी।
रेलवे से जारी सूचना में बताया गया कि गोरखपुर, डोमिनगढ़ नकाहा जंगल में प्री नान इंटरलाकिंग, नान इंटरलाकिंग का कार्य होगा। इसके साथ ही मुख्य संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण भी होगा। इस वजह से ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी।
इन तिथियों में प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
- 22 से 24 सितंबर तक चलने वाली 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर के बदले देवरिया सदर तक जाएगी। 25 से 29 सितंबर तक रद रहेगी।
- 23 से 27 सितंबर तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस रद रहेगी।
- 23 सितंबर को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के बदले मऊ तक जाएगी।
- 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 को रद
- 18030 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस 27 को रद
- 22 व 23 सितंबर को 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया सदर तक जएगी। 25 व 27 सितंबर को रद
- 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 23 व 26 को रद
- 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 व 28 को रद
- 15050 गेरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 24 व 27 को रद
- 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 को रद
- 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 25 को रद
- 26 सितंबर को चलने वाली आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस सिवान तक जाएगी।
- 27 सितंबर को चलने वाली गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस सिवान से चलेगी।
धनबाद-गोरखपुर स्पेशल 21 व 22 को रद
धनबाद से 14 सितंबर से चलने वाली धनबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर में नान इंटरलाकिंग के कारण 21 को रद रहेगी। वापसी में गोरखपुर से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन भी 22 सितंबर को रद रहगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।