Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त, राजधानी, नंदनकानन और नीलांचल समेत 16 ट्रेनें डायवर्ट, नौ ट्रेनें रद

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 04:02 PM (IST)

    ओडिशा के जाजपुर कोरई स्टेशन पर सोमवार की सुबह हुई मालगाड़ी दुर्घटना के मद्देनजर रेलवे ने 16 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। इनमें गोमो और बोकारो होकर चलने वाली भुवनेश्वर राजधानी नीलांचल एक्सप्रेस और भागा व गोमो होकर चलने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस भी शामिल हैं।

    Hero Image
    पांच ट्रेनें गंतव्य के बदले बीच के स्टेशन तक चलाने की घोषणा हुई है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: ओडिशा के जाजपुर कोरई स्टेशन पर सोमवार की सुबह हुई मालगाड़ी दुर्घटना के मद्देनजर रेलवे ने 16 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। इनमें गोमो और बोकारो होकर चलने वाली भुवनेश्वर राजधानी, नीलांचल एक्सप्रेस और भागा व गोमो होकर चलने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके साथ ही हैदराबाद जानेवाली ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, सिकंदराबाद जानेवाली फलकनुमा एक्सप्रेस, बंगलुरू दुरंतो एक्सप्रेस के साथ-साथ बंगलुरू से जसीडीह जानेवाली ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। हावड़ा से भुवनेश्वर और पुरी की ओर जानेवाली नौ ट्रेनें रद कर दी गई हैं। पांच ट्रेनें गंतव्य के बदले बीच के स्टेशन तक चलाने की घोषणा हुई है।

    सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही पुरी जानेवाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। गोमो होकर पुरी जानेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंगलिस्ट के कारण धनबाद और आसपास के यात्री पुरी के लिए बड़ी संख्या में हावड़ा की ट्रेनों में सफर करते हैं। मालगाड़ी दुर्घटना के कारण ट्रेनों के रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दूसरी ओर, ट्रेनों के मार्ग बदलने से गंतव्य तक लेट पहुंचने की संभावना है।

    धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल पर असर नहीं, निर्धारित मार्ग से चलेगी

    मालगाड़ी दुर्घटना का प्रभाव धनबाद से भुवनेश्वर जानेवाली स्पेशल ट्रेन पर नहीं पड़ेगा। ट्रेन अपने निर्धारित समय और मार्ग से चलेगी। गोमो और बोकारो होकर ओडिशा की ओर जानेवाली कुछ और ट्रेनों पर इसका असर पड़ सकता है। हालांकि रेलवे ने इससे जुड़ा अपडेट अभी जारी नहीं किया है।

    गोमो-बोकारो व जसीडीह की इन  ट्रेनों के बदले मार्ग

    - 22823 भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जखपुरा, जरोली व टाटा होकर चलेगी।

    - 12815 पुरी - आनंदविहार नंदन कानन एक्सप्रेस जखपुरा, जरोली व टाटा होकर चलेगी।

    - 12876 आनंदविहार - पुरी नीलांचल एक्सप्रेस टाटा, नयागढ़ और जखपुरा होकर चलेगी।

    - 22305 बंगलुरू - जसीडीह एक्सप्रेस जखपुरा, जरोली व टाटा होकर चलेगी।