दीपावली की रात चोरों की चांदी, सिंदरी में दुकान की छत तोड़कर नकदी सहित हजारों के सामान चुराए
सिंदरी शहर में चोरों ने दीपावली की रात भी लोगों की खुशियां चुरा ली। सोमवार की देर रात चोरों ने सिंदरी थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एसबीआइ शाखा सिंदरी बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास एक दुकान से नकदी सहित हजारों के सामान चुरा लिये।

संवाद सहयोगी, सिंदरी: सिंदरी शहर में चोरों ने दीपावली की रात भी लोगों की खुशियां चुरा ली। सोमवार की देर रात चोरों ने सिंदरी थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एसबीआइ शाखा, सिंदरी बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक दुकान से नकदी सहित हजारों के सामान चुरा लिये।
हमेशा व्यस्त रहने वाले इस स्थान रोहराबांध चौराहा के पास हंस जनरल स्टोर की लोहे के चदरे की छ्त को काट चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना दुकान के मालिक मनोज कुमार पंडित को स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह दी। मनोज ने इसकी जानकारी सिंदरी चैंबर आफ कॉमर्स के सचिव दीपक कुमार दीपू और सिंदरी थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मनोज ने पुलिस को बताया कि चोर उनकी दुकान से 15 हजार रुपये नकद सहित 20 हजार से अधिक का सामान ले गए।
इधर, चोरों की लगातार बढ़ती सक्रियता से क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों ने हाल ही में जयहिंद मोड़ स्थित इंद्रमोहन सिंह की दुकान से भी एस्बेस्टस की छत तोड़ कर हजारों के सामान की चोरी कर ली थी। डोमगढ़ की एक दुकान में भी चोरी हुई थी। इंद्र मोहन की दुकान में तो लगातार कुछ महीने के अंतराल में दो बार चोरी हुई है। शहर में बाइक चोरी भी होती रहती है। चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम देने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इधर, थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। धनबाद जिला चैंबर के वरीय उपाध्यक्ष और सिंदरी चैंबर के सचिव दीपक कुमार दीपू ने सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है, ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके और यहां के दुकानदार भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर सकें। लोगों ने सिंदरी थाना पुलिस से रात में गश्ती बढ़ाने की भी मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।