खुशखबरी! दार्जलिंग, पुरी समेत इन पर्यटन स्थलों के लिए जनवरी के आखिरी हफ्ते में रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
26 जनवरी को छुट्टी के चलते लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन फुल चल रही ट्रेनें इसमें खलल डाल सकती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे महीने के आखिरी में पर्यटन स्थलों के लिए कई स्पेशल चलाने जा रहा है।

धनबाद, जागरण संवाददाता: तकरीबन दो साल तक घरों में कैद रहने के बाद अब कोई भी सैर-सपाटे के किसी भी मौके से चूकना नहीं चाहते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के बाद जनवरी के वीकेंड पर सैर-सपाटा करने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है।
छुट्टियों में फैमिली ट्रिप पर जा रहे लोग
पुरी, दीघा जैसे समुद्री तटों के साथ दार्जिलिंग-गंगटोक जाने वाली ट्रेनें फुल चल रही हैं, इसकी वजह यह है कि गुरुवार को 26 जनवरी की छुट्टी है। हफ्ते में पांच दिन काम करने वाले कर्मचारी इस छुट्टी का पूरा फायदा उठाने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी। सिर्फ एक दिन यानी 27 जनवरी को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी। इस तरह वे पूरे चार दिनों तक फैमिली के साथ सैर-सपाटा कर सकेंगे।
पुरी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का भी एलान कर दिया है। पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी कर दी गई है। पटना से गुरुवार सुबह 8:45 पर खुल कर देर रात 2:55 पर पुरी पहुंचाएगी। वापसी में पुरी से शुक्रवार को दोपहर 2:55 पर खुलकर सुबह 9:35 पर पटना पहुंचाएगी। जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन और आसनसोल होकर ट्रेन चलेगी।
न्युजलपाईगुड़ी के लिए भी स्पेशल ट्रेन
25 जनवरी को कोलकाता से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा हुई है। कोलकाता से रात 11:30 पर खुलकर दूसरे दिन सुबह 10:10 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वापसी में 26 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी और देर रात 12:50 पर कोलकाता पहुंचेगी। धनबाद और आसपास के यात्री बड़ी संख्या में हावड़ा, सियालदह व कोलकाता से न्यू जलपाईगुड़ी तक की यात्रा करते हैं। ऐसे यात्रियों के लिए भी स्पेशल ट्रेन विकल्प हो सकती है।
25 जनवरी को धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल की स्लीपर और थर्ड एसी में सीटें फुल
पुरी जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कई गुना बढ़ गई है। धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में 25 जनवरी की स्लीपर व थर्ड एसी की सीटें भर चुकी हैं। केवल सेकेंड एसी की सीटें ही बची हैं। नई दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जगह ही नहीं टिकट मिलना भी मुश्किल है।
फुल चल रहीं ट्रेनें
गोमो से पुरी के लिए 24 से 31 जनवरी तक केवल 27 जनवरी को छोड़ थर्ड एसी में नो रूम है। यानी टिकट बुक भी नहीं करा सकते हैं। स्लीपर में 24 व 27 जनवरी को नो रूम है। अन्य दिनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। नंदनकानन, ओडिशा संपर्क क्रांति और नीलांचल एक्सप्रेस में अब भी अब जगह नहीं है।
रांची-कामाख्या एक्सप्रेस की सभी श्रेणियों की सीटें फुल
25 जनवरी की रांची से कामाख्या जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन में सभी श्रेणियों की सीटें भर चुकी हैं। इस ट्रेन से न सिर्फ मां कामाख्या के दरबार तक पहुंच सकेंगे बल्कि दार्जिलिंग-गंगटोक के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी तक पहुंचने की भी सीधी ट्रेन है। यही वजह है कि इस ट्रेन में लंबी वेटिंग है। यही हाल हावड़ा से पूर्वाेत्तर जानेवाली ट्रेनों का है। न्यू जलपाईगुड़ी समेत उस रूट की सभी ट्रेनों में दोगुनी भीड़ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।