Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमित संसाधनों वाले स्कूलों की छात्राएं भी अब बनेंगी एनसीसी कैडेट; जिले के स्कूलों के लिए अच्छी खबर Dhanbad News

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 05:06 PM (IST)

    एनसीसी लागू करने की प्रतीक्षा कर रहे जिले के स्कूलों के लिए एक अच्छी खबर है। स्कूलों में अधिक से अधिक छात्रों को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) प्रशिक्षण का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने तीन मई को पूर्ण स्ववित्तपोषित योजना नामक एक नई योजना की घोषणा की है।

    Hero Image
    एनसीसी लागू करने की प्रतीक्षा कर रहे जिले के स्कूलों के लिए एक अच्छी खबर है। (जागरण)

    धनबाद, जेएनएन : एनसीसी लागू करने की प्रतीक्षा कर रहे जिले के स्कूलों के लिए एक अच्छी खबर है। स्कूलों में अधिक से अधिक छात्रों को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) प्रशिक्षण का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने तीन मई को पूर्ण स्ववित्तपोषित योजना (एफएसएफएस) नामक एक नई योजना की घोषणा की है। यह योजना उन स्कूलों के लिए उपलब्ध है, जिनमें आठवीं या उससे ऊपर कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्ष से अधिक आयु की छात्राएं हैं। यह कदम कई स्कूलों की लंबित मांग के बाद उठाया गया है। जहां स्कूलों में सीमित रिक्तियों के कारण एनसीसी शुरू नहीं किया जा सकता था। इस योजना से छात्रों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। जिसमें उन्हें न केवल राष्ट्र निर्माण में एक प्रमुख भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा, बल्कि एनसीसी 'ए' प्रमाण पत्र प्राप्त करने के अलावा पेशेवर कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए भी काफी लाभ होगा। साथ ही कैडेटों को बुनियादी सैन्य अवसर का प्रशिक्षण मिलेगा और विभिन्न सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास गतिविधियों में भाग लेने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर शिविर, ट्रैक, पर्वतारोहण पाठ्यक्रम, नेतृत्व विकास कैप्सूल में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है सेल्फ फाइनेंस स्कीम

    पूरी तरह से सेल्फफाइनेंस स्कीम का मतलब है कि स्कूल फायरिंग और कैंपों के संचालन छोड़ कर कैडेट्स के प्रशिक्षण का सारा खर्च वहन करेगा। स्कूलों में प्रशिक्षण के लिए जरूरी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अपने खर्चे पर रोजगार दिया जाएगा। जिन स्कूलों में एनसीसी यूनिट नहीं है, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। जिन संस्थानों के पास हाईस्कूलों में एक इकाई है और प्रतीक्षा सूची में हैं, उन्हें नियमित आवंटन के लिए अपनी वरिष्ठता को बनाए रखते हुए एफएसएफएस के तहत स्कूलों के लिए एनसीसी भी आंवटित की जा सकती है। प्रक्रिया और आवेदन पत्रों का विवरण धनबाद स्थित निकटतम इकाई या एनसीसी समूह मुख्यालय हजारीबाग से प्राप्त किया जा सकता है। धनबाद जिले में स्थित गृह रक्षक प्रशिक्षण कार्यालय के प्रांगण में स्थित 5 झारखंड बालिका (स्व) कंपनी एनसीसी के कंमाडिंग ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय में या लैंडलाइन नंबर 0326-2311278 या ईमेल आइडी 5jhgirlsnccdhanbad@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। 

    वर्जन

    पूर्ण स्व-वित्तपोषित योजना (एफएसएफएस) का अर्थ है कि स्कूल कैडेटों के प्रशिक्षण की सभी लागतों को पूरा करेगा। स्कूलों में प्रशिक्षण के लिए जरूरी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने खर्चे पर रोजगार देगा। एनसीसी कंपनी की देखरेख में प्रशिक्षण होगा, स्कूल के अनुदेशक सीओ की निगरानी में कैडेटों को सभी प्रशिक्षण देंगे। एनसीसी कंपनी मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करेगी और सैन्य प्रशिक्षण जैसे फायरिंग, शिविर, 'ए' प्रमाण पत्र परीक्षा आदि का संचालन भी करेगी। 

    - कर्नल एसके पटनायक, कमॉडिंग ऑफिसर, 5 झारखंड बालिका (स्व) कंपनी एनसीसी