Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    507 दिनों बाद 10 अगस्त से चलेगी गोमो-बरवाडीह पैसेंजर, टाइम टेबल बदला

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 08:22 PM (IST)

    धनबाद गोमो-चोपन के बाद अब गोमो से बरवाडीह जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को भी मंजूरी मिल गई है। पिछले साल 22 मार्च से बंद गोमो-बरवाडीह पैसेंजर 507 दिनों बाद 10 अगस्त से फिर चलेगी। शुक्रवार को रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी। बरवाडीह से गोमो पैसेंजर 13 अगस्त से चलेगी।

    Hero Image
    507 दिनों बाद 10 अगस्त से चलेगी गोमो-बरवाडीह पैसेंजर, टाइम टेबल बदला

    जागरण संवाददता, धनबाद : गोमो-चोपन के बाद अब गोमो से बरवाडीह जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को भी मंजूरी मिल गई है। पिछले साल 22 मार्च से बंद गोमो-बरवाडीह पैसेंजर 507 दिनों बाद 10 अगस्त से फिर चलेगी। शुक्रवार को रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी। बरवाडीह से गोमो पैसेंजर 13 अगस्त से चलेगी। इसके साथ ही 11 अगस्त से बरवाडीह-डेहरी आन सोन पैसेंजर और 12 अगस्त से डेहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर भी चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल बनकर चलने वाली गोमो-बरवाडीह पैसेंजर का का नंबर दोनों ओर से बदल गया है। साथ ही टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। पहले चलने वाली 53347 गोमो-बरवाडीह अब 03361 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल बनकर चलेगी। गोमो से दिन में 11 के बजाय अब दोपहर एक बजे खुलेगी। रात 8:15 पर बरवाडीह पहुंचने वाली ट्रेन अब दो घंटे लेट से रात 10:05 पर पहुंचेगी। वापसी में 53348 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर अब 03362 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर बनकर चलेगी। बरवाडीह से पहले ही तरह सुबह 5:50 पर ही खुलेगी। गोमो में दोपहर 2:45 के बदले में अब पांच मिनट पहले 2:40 पर आएगी। धनबाद से खुलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की मंजूरी इस बार भी नहीं मिली। धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस,धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ और धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर अब भी वेटिग लिस्ट में है। धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर को चलाने की घोषणा पिछले महीने 13 जुलाई को ही हो गई थी। पर अब तक चलाने का निर्णय नहीं हो सका। स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का रैक तैयार करने का संदेश भी पिछले महीने ही आ गया था। उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। धनबाद से खुलने वाली धनबाद-झारग्राम मेमू और धनबाद-विष्णुपुर मेमू ट्रेन को लेकर भी अधिकारी मौन हैं।

    comedy show banner