Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां धनतेरस पर Baba Baidyanath के प्रसाद स्वरूप बिक रहा सोना-चांदी का सिक्का, खरीदना है तो देर न करें

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 06:20 PM (IST)

    Baba Baidyanath Temple Deoghar बाबा मंदिर प्रबंधन की ओर से धनतेरस पर प्रसाद स्वरूप चांदी एवं सोने के सिक्के की बिक्री का विशेष काउंटर खोला गया है। यह ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबा मंदिर प्रबंधन की ओर से धनतेरस पर प्रसाद स्वरूप चांदी एवं सोने के सिक्के की बिक्री

    संवाद सूत्र, देवघर। बाबा मंदिर प्रबंधन की ओर से धनतेरस पर प्रसाद स्वरूप चांदी एवं सोने के सिक्के की बिक्री का विशेष काउंटर खोल गया है। सुबह छह बजे से काउंटर खोला गया। शाम तक खुला हुआ था। दो पारियों में चार मंदिर कर्मी की प्रतिनियुक्ति काउंटर में की गई है। सुबह से ही लोग प्रसाद के रूप में सिक्का लेने के लिए पहुंच रहे थे। बाबा मंदिर प्रभारी प्रशिक्षु आइएएस अनिकेत सचान बाबा बैद्यनाथ का प्रतीक चिन्ह चांदी का सिक्का खरीदा। मौके पर उन्होंने कहा कि आज धनतेरस है। परंपरा के अनुसार आज सोने-चांदी का वस्तु खरीदना चाहिए। बाबा मंदिर काउंटर से सिक्का खरीदा है और श्रद्धालुओं से भी अपील करते हैं कि वह भी आएं और प्रसाद के रूप में काउंटर से सिक्का खरीदें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली तक खुला रहेगा काउंटर

    बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सोने-चांदी का सिक्का धनतेरस का बाद भी मिलता रहेगा। काउंटर दीपावली तक विशेष रूप से खुला रहेगा। सोने-चांदी के सिक्कों की कीमत तय की गयी है। जिसमें पांच ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 500 रुपये,  दस ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत एक हजार रुपये, 20 ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 12 हजार रुपये, पांच ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 30 हजार रुपये तय की गई है। इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ की तस्वीर 251 रुपये में मिल रही है।