धनबाद और पटना के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस? पूर्व मध्य रेलवे के GM ने कर दिया क्लियर
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने धनबाद-टोरी-शिवपुर रेलखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि धनबाद से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाना रेल मंत्रालय का नीतिगत निर्णय है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक और पुल-पुलियों की सुरक्षा का जायजा लिया। सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक में कोयला लोडिंग क्षमता बढ़ाने पर विचार किया गया जिससे रेलवे को राजस्व मिलेगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने या दूसरी कोई नई ट्रेन चलाना रेल मंत्रालय के नीतिगत निर्णय पर निर्भर है।
इस पर कुछ नहीं कह सकता और ना ही कहना उचित है। यह कहना था पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह का। शनिवार को धनबाद मंडल के धनबाद-टोरी-शिवपुर रेलखंड का निरीक्षण कर शाम में धनबाद पहुंचे थे।
उन्होंने विंडो निरीक्षण कर संरक्षा का जायजा लिया। विभिन्न स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) और रेलवे ट्रैक की स्थिति का निरीक्षण कर उनकी संरक्षा सुनिश्चित की।
उन्होंने बताया कि अपने निरीक्षण के अगले चरण में उन्होंने शिवपुर साइडिंग स्टेशन पहुंचे, जहां सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
रेलवे को मिलेगा राजस्व
बैठक का मुख्य उद्देश्य साइडिंग के मौजूदा आधारभूत संरचना के विकास और कोयला लोडिंग क्षमता को बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि कोयला लोडिंग में वृद्धि से न केवल रेलवे को राजस्व मिलेगा, बल्कि औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
महाप्रबंधक ने शिवपुर स्टेशन पर स्थित क्रू-लाबी और पैनल रूम का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की कार्य परिस्थितियों और सिग्नलिंग तथा परिचालन नियंत्रण प्रणालियों की कार्यक्षमता का भी मूल्यांकन किया।
इस दौरे का समग्र लक्ष्य रेलखंड पर सुरक्षा मानकों को उन्नत करना, माल ढुलाई दक्षता में सुधार करना और कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित करना था।
महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि रेल परिचालन को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे निरीक्षण और संबद्ध विभागों के साथ समन्वय सतत प्रक्रिया का हिस्सा हैं। डीआरएम अखिलेश मिश्र, एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार सुमित और अधिकारी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।