Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके इम्युन सिस्टम को बूस्टअप कर देगा सहजन वाला चॉकलेट, SSLNT की छात्राओं ने बनाया स्टार्टअप

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 08:51 PM (IST)

    एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाली 2 छात्राएं हैं अदिति और दीक्षा रॉय। दोनों भले ही अभी 12वीं में हैं मगर उनकी सोच और आत्मनिर्भर बनने का ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टार्टअप शुरू करने वाली अदिति और दीक्षा रॉय ( फोटो जागरण)।

    धनबाद, जेएनएन। सहजन के पत्ते के गुण से तो आप सभी वाकिफ ही होंगे। यह एक ऐसा पत्ता है जो मनुष्य के इम्यून सिस्टम को बूस्टअप कर देता है। कोरोना काल में ऐसे कई गांव के उदाहरण मिले थे जहां कोरोना का पहुंचना तो दूर उस रास्ते पर भी नहीं गया था। ऐसा मुमकिन हुआ था सहजन के पत्तों से ही। उन गांव के लोग प्रतिदिन सहजन के पत्ते का साग और सहजन के पत्ते को दाल में मिलाकर भोजन के रूप में इस्तेमाल करते हैं। और यही वजह है कि उन्हें अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्टअप करने के लिए दूसरी कृत्रिम दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ी। सहजन के पत्तों की इन्हीं औषधीय गुणों को देखते हुए एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की दो छात्राओं ने सहजन से बने चॉकलेट के कारोबार को स्टार्टअप का रूप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाविद्यालय में खुला स्टार्टअप सेंटर

    मंगलवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जब स्टार्टअप सेंटर की शुरुआत हुई तो दोनों छात्राओं ने अपने स्टार्टअप की जानकारी देकर मौके पर मौजूद प्राचार्य, शिक्षक और छात्राओं से लेकर कुलपति तक को चौंका दिया। उनकी बात सुनकर कुलपति भी ताली बजाकर हौसलाअफजाई करने से खुद को नहीं रोक सके। 

    कोको रिंगा स्टार्टअप की शुरुआत

    एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाली 2 छात्राएं हैं अदिति और दीक्षा रॉय। दोनों भले ही अभी 12वीं में हैं मगर उनकी सोच और आत्मनिर्भर बनने का जज्बा पूरी महिला बिरादरी को प्रेरित करने वाला है। दोनों ने मिलकर कोको रिंगा स्टार्टअप की शुरुआत की है। इस स्टार्टअप के जरिए दोनों सहजन के पत्ते से चॉकलेट बनाकर शहर के लोगों तक पहुंचा रही हैं। 

    सिर्फ ₹5 का है एक चॉकलेट

    दीक्षा और अदिति ने सहजन के पत्ते से जो इम्यूनिटी बूस्टर चॉकलेट बनाया है उसकी कीमत सिर्फ ₹5 है। दोनों कहती हैं कि सिर्फ 30 मिनट में 50 चॉकलेट तैयार कर सकती हैं। अभी छोटे पैमाने पर इसकी शुरुआत कर चुकी है। बहुत जल्द इसे बड़े फलक पर उतारने की तैयारी है।