धनबाद के व्यवसायी की गिरिडीह फैक्ट्री में हादसा, तीन की माैत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सर्वमंगल कूट प्लांट में पिछले कई दिनों से चारदीवारी निर्माण का काम चल रहा था। सोमवार को भी पुरानी चारदीवारी के बगल में अंदर की ओर नई चारदीवारी बनाई जा रही थी। घटना के वक्त चारदीवारी में प्लास्टर का काम चल रहा था।

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। Giridih News गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुर-श्रीरामपुर रोड में निर्माणाधीन कूट फैक्ट्री की चारदीवारी गिरने से उसमें दबकर दो राजमिस्त्री व एक महिला मजदूर की मौत हो गई। घटना सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे घटी। मृतकों में अंबाडीह गांव निवासी राजमिस्त्री 30 वर्षीय नजरूल, चुंजका गांव निवासी शहाबुद्दीन व गंगापुर निवासी करीब 14 वर्षीय मजदूर बबीता कुमारी उर्फ रूपमणि शामिल है। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मुख्य द्वार को बंद करा दिया गया। हादसे के बाद मजदूरों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
जेसीबी से धक्का लगते ही धराशायी हो गई दीवार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सर्वमंगल कूट प्लांट में पिछले कई दिनों से चारदीवारी निर्माण का काम चल रहा था। सोमवार को भी पुरानी चारदीवारी के बगल में अंदर की ओर नई चारदीवारी बनाई जा रही थी। घटना के वक्त चारदीवारी में प्लास्टर का काम चल रहा था। साथ ही दोनों दीवारों के बीच खाली जगह में जेसीबी के सहारे डस्ट भरवाया जा रहा था। इसी क्रम में मिट्टी डालने के क्रम में जेसीबी से दीवार में धक्का लगा और और वह भरभरा कर काम कर रहे राजमिस्त्री व मजदूरों पर गिर पड़ी।
एक का धनबाद में चल रहा इलाज
इस घटनाक्रम में मलबा में दबकर दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को नवजीवन अस्पताल लाया गया। यहां नजरूल, शाहबुद्दीन व बबीता को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि महिला मजदूर शीला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद भेज दिया गया।
धनबाद का मालिक
फैक्ट्री के मालिक मनीष तयाल धनबाद के रहने वाले हैं और घटना के वक्त अपने अन्य पार्टनरों के साथ प्लांट में मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।