Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंग्स ऑफ वासेपुर के 'डिफिनेट' ने फिर मचाई धूम, धनबाद के बेटे ने शाहिद की 'Bloody Daddy' में की दमदार एक्टिंग

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 03:44 PM (IST)

    गैंग्स आफ वासेपुर से चर्चा में आए जीशान कादरी धनबाद के रहनेवाले हैं। हाल ही में शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्म ब्लडी डैडी रिलीज हुई। फिल्म में किरदार को लेकर जीशान ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। उन्हें काम करने में बहुत मजा आया।

    Hero Image
    Gangs of Wasseypur Zeeshan Qadri: शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' में जीशान कादरी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में धनबाद के जीशान कादरी ने दमदार एक्टिंग की है। वासेपुर के जीशान अभिनेता, लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं।

    गैंग्स आफ वासेपुर से चर्चा में आए जीशान कादरी इस फिल्म में मुख्य कलाकार सुमेर यानी शाहिद कपूर के दोस्त जग्गी का किरदार निभा रहे हैं। जीशान फिल्म में नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर के रोल में हैं।

    फिल्म में राजीव खंडेलवाल, डायना पेंटी और रोनित राय भी लीड रोल में हैं। ब्लडी डैडी फ्रेंच फिल्म 'स्लीपलेस नाइट' से प्रेरित है।

    फिल्म को लेकर जीशान कादरी ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। फिल्म के माध्यम से अपना अभिनय दिखाने का भरपूर मौका मिला। सह-कलाकारों शाहिद कपूर, रोनित राय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी के साथ सेट दोस्ताना माहौल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरदार निभाने में आया मजा-जीशान

    उन्होंने बताया कि काम करने में काफी मजा आया। फिल्म और अपनी भूमिका के बारे में जीशान ने बताया कि इस फिल्म में शाहिद कपूर के दोस्त की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक नकारात्मक भूमिका है। फिल्म में मेरा लुक भी कुछ ऐसा है, जिसे निभाने में मुझे मजा आया।

    जब अली अब्बास जफर ने उन्हें इस भूमिका की पेशकश की तो खुशी से उछल पड़ा। कभी-कभी कुछ भूमिकाएं आपको एक अभिनेता के रूप में संतुष्ट करती हैं। यह मेरे करियर की उन भूमिकाओं में से एक है।

    दो स्क्रिप्ट पर कर रहे काम

    जीशान एक लेखक, निर्देशक, अभिनेता और निर्माता हैं। फिल्म 'गैंग्स आफ वासेपुर' की कहानी लिखी और इसके दूसरे भाग में डेफिनेट की भूमिका से चर्चा पाई। इसके बाद 'मेरठिया गैंगस्टर्स', 'हलाहल' और कई अन्य फिल्में बनाई।

    जीशान ने बताया कि अभी अपने दोस्त बलजीत के निर्मित एक सीरीज के लिए शूटिंग कर रहे हैं।। दो स्क्रिप्ट पर भी काम चल रहा है। इन्हें जल्द ही निर्देशित करेंगे।